शराब तस्करी में कर्मचारी: पुनासा का पैराटीचर शराब तस्कर निकला, पुलिस ने उसके कब्जे से 223 कार्टन अवैध शराब जब्त की

भीनमाल पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान शक होने पर गाड़ी रुकवाकर कर चैक की तो अंदर से निकली शराब, गाड़ी चालक पैरा टीचर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिकअप ट्रोला भी जब्त

पुनासा का पैराटीचर शराब तस्कर निकला, पुलिस ने उसके कब्जे से 223 कार्टन अवैध शराब जब्त की
भीनमाल. पुलिस गिरफ्त में शराब तस्करी का आरोपी पैराटीचर।

जालोर

जिले अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार रात्रि में पुलिस ने 223 कार्टन अवैध शराब, परिवहन में प्रयुक्त पिकअप ट्रोला जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात्रि 08.45 पर सिंह सहायक उप निरीक्षक कल्याणसिंह मय जाब्ता भीनमाल के सांई बाबा मंदिर के समीप नाकाबंदी के दौरान रामसीन से एक पिकअप ट्रोला आता दिखाई दिया। शक होने पर पुलिस ने रुकवाकर चैक किया। इस दौरान ट्रोले में अंग्रेजी शराब भरी हुई मिली।

यह भी पढ़ें : Jalore बाप ने रिश्तों को किया तार—तार: जालोर के रानीवाडा में हैवानियत की हदें पार, पिता ने ही बेटी के साथ कई दफा किया दुष्कर्म

जिस पर पुलिस ने चालक से शराब के संबंध में बिल व लाइसेंस की जानकारी मांगी। ऐसे में चालक के पास ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब के 188 कार्टन व आरएमएल के 35 कार्टन जब्त कर आरोपी दांतीवास निवासी वीराराम पुत्र ईशराराम विश्नोई को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी वीराराम पुनासा के मामा नाडी में पैरा टीचर के पद पर कार्यरत है। आरोपी से पुलिस शराब खरीदने व बेचने के संबंध में पूछताछ कर रही है।

Most View

Must Read: वासा गांव में जंगली सुअर का आतंक, पांच लोग घायल. वन विभाग की लापरवाही से हो रही है घटनाएं, आए दिन हमला करते हैं जंगली जानवर

पढें जालोर खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :