जसवंतपुरा पुलिस मौन: डीएसटी टीम ने की थी कार्रवाई, अब फिर से वहीं चल रही शराब की अवैध दुकान

जसवंतपुरा पुलिस का मौन कई सवाल खड़े कर रहा, बढ़ा रहा अवैध बिकवालों का मनोबल

डीएसटी टीम ने की थी कार्रवाई, अब फिर से वहीं चल रही शराब की अवैध दुकान
  • जसवंतपुरा पुलिस का मौन कई सवाल खड़े कर रहा, बढ़ा रहा अवैध बिकवालों का मनोबल

जालोर

शराब की मदहोशी का आलम जसवंतपुरा पुलिस की कार्यप्रणाली पर झलक रहा है। यही कारण है कि उनके थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहुत बड़े पैमानें पर शराब के अवैध बिकवाल पनप चुके हैं, लेकिन उन पर कार्रवाई करने की हिम्मत पुलिस नहीं जुटा पा रही है। 

मामले में खास बात यह है कि राजपुरा क्षेत्र अवैध शराब बिकवाली का खेल चल रहा है, लेकिन जसवंतपुरा पुलिस मौन है। इस क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को सूचना मिलने पर भी कार्रवाई नहीं करने पर जिले की विशेष टीम (डीएसटी) प्रभारी नाथूसिंह के नेतृत्व में 21 दिसंबर को ही यहां कार्रवाई की गई थी। यहां पुलिस ने आरोपी करताराम उर्फ किरण (21) पुत्र दीवाराम देवासी निवासी मणधर को गिरफ्तार करने के साथ मौके से अवैध, बीयर, अंगे्रजी शराब और 238 शराब के पव्वे जब्त किए थे।

जानकारी पर मौन... समझ से परे

मामला इसलिए भी खास है कि इस अवैध कारोबार की शिकायत थाना प्रभारी जसवंतपुरा मनीष सोनी की जा चुकी है। लेकिन उन्होंनेे कार्रवाई की जहमत नहीं उठाई। नतीजा यह रहा कि विशेष टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। अब फिर से इस क्षेत्र में पूर्व की भांति हालात है और देर रात तक अवैध कारोबार चलता रहता है। जिस स्थान पर विशेष टीम ने कार्रवाई की थी। वहीं पर फिर से अवैधिये पुलिस को धत्ता बता रहे हैं। सीधे तौर पर पुलिस पर सांठ गांठ के आरोप भी लग रहे हैं।

यहां चल रहा अवैध का खेल

कलापुरा, चारा, जाविया, पंसेरी और पावली में अवैध रूप से शराब की बिकवाली हो रही है। यही नहीं होटलों की आड़ में भी यह कारोबार हो रहा है। इसके बावजूद न तो महकमा न ही पुलिस इन पर नकेल कसने के लिए कदम उठा रहा है। हालात यह है कि इन अवैध दुकानों और इनके आस पास के क्षेत्र में बार की तरह से शराब परौसी जा रही है।

Must Read: गला दबाकर बरकत खां की हत्या की, शव जलाया और अवशेष कुंए में डाल दिए, पति पत्नी गिरफ्तार

पढें जालोर खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :