पुलिस हिरासत में पहलवान: ओलिंपिक मेडल विजेता सुशील की पुलिस हिरासत में तनाव भरी निकली पहली रात, फरारी में हैंड बॉल प्लेयर ने की थी मदद

भारत के लिए ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले सुशील की पुलिस हिरासत में पहली रात बेहद तनाव भरी रही। उसे खुद की गलती का अहसास भी शायद होने लगा है, तभी वह पुलिस अधिकारियों के सामने रो भी चुका है।

ओलिंपिक मेडल विजेता सुशील की पुलिस हिरासत में तनाव भरी निकली पहली रात, फरारी में हैंड बॉल प्लेयर ने की थी मदद

जयपुर। 
भारत के लिए ओलिंपिक (Olumpic) में मेडल जीतने वाले सुशील (Sushil) की पुलिस हिरासत में पहली रात बेहद तनाव भरी रही। उसे खुद की गलती का अहसास भी शायद होने लगा है, तभी वह पुलिस अधिकारियों के सामने रो भी चुका है। देर रात मॉडल टाउन थाने में वह दो बजे तक ठहरा। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम उसे पूछताछ के लिए शकरपुर स्थित अपने ऑफिस ले गई। क्राइम ब्रांच इस केस में पकड़े गए दोनों आरोपियों को छत्रसाल स्टेडियम (Chhatrasal Stadium) भी लेकर जाएगी। वहां पुलिस सीन को रीक्रिएट करेगी। वहीं, सुशील के नीरज बवानिया गैंग और लॉरेंस बिश्नोई काला जठेड़ी गैंग से रिश्ते भी उजागर हो गए हैं। बदमाशों के पारिवारिक समारोह में भी सुशील शामिल होता था। सुशील की मदद करने वालों में एक राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी का नाम सामने आया है। वह हैंड बॉल प्लेयर हैै। पुलिस ने जब दोनों आरोपियों को मुंडका इलाके से पकड़ा, तब वे एक स्कूटी पर सवार थे। यह स्कूटी इस महिला खिलाड़ी के नाम पर ही रजिस्टर्ड है। पुलिस ने स्कूटी जब्त कर ली है। इस केस में सोनू महाल और अमित पीडि़त होने के साथ ही चश्मदीद भी हैं। पुलिस ने सोनू को सुरक्षा प्रदान की है। उसके साथ ड्यूटी पर दो पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। हिस्ट्रीशीटर सोनू सोनीपत (Historyheater Sonu Sonipat) के पिनाना का है। एक खास वर्ग सुशील और सोनू के परिवार के बीच समझौते की कोशिश में लगा है। वहीं सागर धनखड़ ( Sagar Dhankhar) की हत्या मामले में सुशील की गिरफ्तारी से सागर के कांस्टेबल पिता को संतुष्टि मिली थी। लेकिन, अब यह चिंता भी सता रही है कि केस को कमजोर किया जा सकता है। उनके मुताबिक सामने वाला पक्ष बहुत मजबूत है, उन्हें डर है कि वे किसी को भी खरीद सकते हैं।
ऐसे में यदि दिल्ली क्राइम ब्रांच के साथ एक और निष्पक्ष जांच इस मामले के साथ जोड़ दी जाए तो मामले की और बेहतर ढंग से जांच हो सकती है। हालांकि उन्हें स्पष्ट किया कि उन्हें अपनी दिल्ली पुलिस पर पूर्ण विश्वास है और वे आरोपी को उसके अंजाम तक पहुंचाने में भी सक्षम हैं।

Must Read: दिल्ली बनाम हैदराबाद मैच से पहले हैदराबाद के तेज गेंदबाज हुए कोरोना पॉजिटिव,बावजूद होगा आज का मुकाबला

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :