आईपीएल में आज राजस्थान और पंजाब का मैच: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच होगा मैच

IPL सीजन का चौथा मैच आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच आज शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। राजस्थान की टीम इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के बिना मैदान पर उतरेगी।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच होगा मैच

मुंबई। 
IPL सीजन का चौथा मैच आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच आज शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। राजस्थान की टीम इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के बिना मैदान पर उतरेगी। बताया जा रहा है कि वे फिलहाल चोटिल हैं। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स  की पेस बॉलिंग की कमान 16 करोड़ के क्रिस मॉरिस और भारतीय तेज गेंदबाजों के हाथों में होगी। राजस्थान ने पिछले सीजन में दोनों मैचों में पंजाब को हराया था। तो ऐसे में पंजाब किंग्स की टीम इसी हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगी। आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 21 मैच हुए हैं। इसमें राजस्थान की टीम पंजाब पर भारी नजर आई। राजस्थान रॉयल्स ने जहां 21 में से 12 मैच जीते हैं। वहीं दूसरी ओर पंजाब को सिर्फ 9 मैच में जीत मिली। अब बात करें पिछले सीजन की तो पंजाब की टीम छठे और राजस्थान 8वें स्थान पर रही थी। 
दोनों टीम नए कलेक्वर के साथ 
पंजाब की टीम ने जहां इस टूर्नामेंट में आने से पहले अपना नाम और लोगो में बदलाव किया। फ्रेंचाइजी ने किंग्स इलेवन पंजाब के नाम को बदलकर पंजाब किंग्स कर दिया। वहीं दूसरी ओर राजस्थान की टीम ने कप्तान और डायरेक्टर ही बदल दिए गए। फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन से पहले पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को रिलीज किया। साथ ही टीम डायरेक्टर मैक्डोनाल्ड को भी हटा दिया गया। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन नए कप्तान और कुमार संगाकारा नए डायरेक्टर बनाए गए। राजस्थान की बात करें तो टीम की बैटिंग लाइनअप बेहद मजबूत है। टीम के पास टॉप ऑर्डर में जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाज हैं। वहीं, सैमसन IPL की खोज रहे हैं। इसके बाद रियान पराग, बेन स्टोक्स और राहुल तेवतिया जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी से टीम को मजबूती मिलेगी। IPL ऑक्शन के सबसे महंगे प्लेयर मॉरिस फिनिशर का रोल निभाते नजर आएंगे।

Must Read: आखिर भारत को हराकर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया न्यूजीलैंड टीम ने 

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :