भूमाफियाओं का खेल: पहले नाले को मिट्टी डालकर भर दिया अब नाले सहित तालाब पर भूखंड बेचने लगे
उपखण्ड व तहसील कार्यालय से मात्र चंद कदमों पर ही दूर इस बरसाती नाले को भूमाफियाओं ने मिट्टी पाट दिया। उपखण्ड से पटवारी, तहसीलदार व उपखण्ड अधिकारी सहित महकमें के कार्मिक यहां से गुजरते है, लेकिन इस प्राकृतिक नाले के बहाव को लेकर कार्यवाही को लेकर मूकदर्शक है।

-
8 बीघा में फैला नाले को जेसीबी से मिट्टी डाल कर पाट दिया
-
नाले की जमीन पर भूमाफिया भूखण्ड बनाकर बेच रहे है
जालोर
जसवंतपुरा-रामसीन बीओटी रोड हाडपुरा हनुमानजी के सामने लक्ष्मणगिरी धूणे के पास भूमाफियाओं ने 8 बीघे में बरसाती नाले को जेसीबी से मिट्टी डालकर पाट दिया है। नाले के पास में ही 25 बीघा जमीन भूमाफियाओं ने भूखण्ड काट कर नियम विरूद्ध लाखों रुपए में भूखण्ड बेच रहे है।
भूमाफियाओं ने जमीन का न तो भूमि रूपानन्तरण करवाया है नहीं मास्टर प्लान के तहत सड़क व पार्किंग नहीं बनाई। अवैध रूप से कॉलोनी काटी गई। बरसात के दिनों में जसवंतपुरा-रामसीन बीओटी रोड पर बरसाती पानी जमा हो जाएगा। बरसाती पानी का प्राकृतिक बहाव को अवरूद्ध कर दिया है। इतना कुछ होने के बाद भी पटवारी, तहसीलदार व तमाम प्रशासनिक अधिकारी मूकदर्शक बने हुए है।
तालाब में भी कांट दिए भूखण्ड
बरसाती नाले के ऊपर तालाब आया हुआ है। तालाब का पानी नाले के माध्यम से बीओटी रोड को पार करके आगे जाता है। इस नाले को भूमाफिआयों ने मिट्टी डालकर पाट दिया गया है। अब जंगली मवेशियों व पश्ुाओं के लिए पानी का संकट खड़ा हो जाएगा। तालाब में भूखण्ड काटकर एक-एक भूखण्ड लाखों रुपए में बेच रहे है।
उपखण्ड व तहसील कार्यालय चंद कदमों पर दूर, लेकिन अधिकारी मौन
उपखण्ड व तहसील कार्यालय से मात्र चंद कदमों पर ही दूर इस बरसाती नाले को भूमाफियाओं ने मिट्टी पाट दिया। उपखण्ड से पटवारी, तहसीलदार व उपखण्ड अधिकारी सहित महकमें के कार्मिक यहां से गुजरते है, लेकिन इस प्राकृतिक नाले के बहाव को लेकर कार्यवाही को लेकर मूकदर्शक है।
रिपोर्ट बनाकर भेजी है
मैंने अतिक्रमण हटाने की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी है। जल्दी ही नाले की जमीन से अतिक्रमण हटा दिया जाएगा।
- राकेश विश्नोई, पटवारी-गोलाणा जसवंतपुरा
मामले की जानकारी नहीं है
मेरे को नाले की जमीन पर अतिक्रमण की जानकारी नहीं है। पटवारी को मौके पर भिजवाता हूं।
-रामलाल मीणा, तहसीलदार-जसवंतपुरा
Must Read: एकजुट हुए पीठाधीश व पुजारी, कहा- मंदिर कमेटी दोषी नहीं, हादसे का दोषी है प्रशासन
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.