रीट पेपर लीक मामले में एक ओर गिरफ्तारी: रीट पेपर लीक मामले में जोधपुर डिस्कॉम का जालोर निवासी जेईएन अशोक विश्नोई गिरफ्तार

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2021 के पेपर आउट मामले प्रकरण में एसओजी द्वारा लगातार एक के बाद एक आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा हैं। आज एसओजी ने कार्रवाई करते हुए जालोर निवासी जोधपुर डिस्कॉम के एक जेईएन को गिरफ्तार कर लिया। 

रीट पेपर लीक मामले में जोधपुर डिस्कॉम का जालोर निवासी जेईएन अशोक विश्नोई गिरफ्तार

जयपुर। 
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2021 के पेपर आउट मामले प्रकरण में एसओजी द्वारा लगातार एक के बाद एक आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा हैं। 
आज एसओजी ने कार्रवाई करते हुए जालोर निवासी जोधपुर डिस्कॉम के एक जेईएन को गिरफ्तार कर लिया। 
एसओजी के मुताबिक आरोपी ने पेपर आउट होने के बाद भीनमाल में परीक्षार्थियों का सहयोग किया था 
एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ के मुताबिक एसओजी ने रीट परीक्षा 2021 पेपर आउट प्रकरण में जालोर के झाब पुलिस थाना इलाके के जोगाउ निवासी अशोक विश्नोई को गिरफ्तार किया है।


अशोक विश्नोई जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत है। पेपर आउट होने के बाद पढ़ाई में किया सहयोग
एसओजी के मुताबिक रीट पेपर आउट प्रकरण में अब तक गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में अशोक विश्नोई का नाम सामने आया। 
अशोक विश्नोई की संलिप्तता पाए जाने पर एसओजी टीम ने जेईएन अशोक विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया। 
एसओजी की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अशोक ने रीट परीक्षा का पेपर आउट होने के बाद परीक्षार्थियों की पढ़ाई में मदद की थी।
 एसओजी ने रीट परीक्षा पेपर आउट मामले में अब तक 41 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें कई सरकारी कर्मचारी भी शामिल है। 

Must Read: चेयरमैन महेन्द्र मेवाड़ा से ऐसी क्या दोस्ती है कि एसडीएम ने आपराधिक प्रकरण ही नहीं बनाया, सरकार इन्हें हटा नहीं रही

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :