बाल संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान: जालोर में दो नाबालिग किशोरियों से गैंगरेप मामले में अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने तलब की रिपोर्ट, जाएंगी भीनमाल

जालोर में दो नाबालिग किशोरियों से गैंगरेप मामले में अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने तलब की रिपोर्ट, जाएंगी भीनमाल
मौके का फाइल फोटो और इनसेट में बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनिवाल

जालोर | राजस्थान के जालोर जिले में दो नाबालिग किशोरियों के अपहरण व गैंगरेप मामले में बाल सरंक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनिवाल ने गंभीरता से से लेते हुए पूरे मामले में प्रसंज्ञान लिया है। गौरतलब है कि जालोर जिले के भीनमाल थाना क्षेत्र के खाण्डादेवल गांव से कुछ युवकों द्वारा दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर उनके साथ गैंगरेप करने की घटना सामने आई थी। गैंगरेप के बाद आरोपी लड़कियों को जसवंतपुरा थाना क्षेत्र के राजपुरा में सुंधामाता की पहाड़ियों पर बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए थे। पहाड़ियों पर आरोपितों ने दोनों के साथ गैंगरेप किया था। सूचना पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच लड़कियों को अचेत व घायल अवस्था में भीनमाल शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां उनका इलाज चल रहा है।

प्रसंज्ञान लेने के साथ ही संगीता बेनिवाल ने पुलिस अधिकारियों से इस मामले में रिपोर्ट मांगी

है। फरार आरोपियों को लेकर पुलिस को तुरंत गिरफ्तारी के भी आदेश दिए गए है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आयोग अध्यक्ष संगीता बेनिवाल जालोर रवाना हुई जहां दोनो नाबालिग किशोरियों से मिलने के अलावा परिवार जनों से मिलकर हालात जानेंगी।

हाथरस से भी बड़ी वारदात: राजस्थान के भीनमाल इलाके में दो बहनों से गैंगरेप कर पहाड़ियों में फेंका, एक नाबालिग, हालत नाजुक

आरोपी लड़कियों को पहाड़ियों पर बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए थे
पुलिस ने बताया कि पड़िता के पिता ने रिर्पोट दर्ज करवाई कि खाण्डादेवल निवासी चेतनराम पुत्र विरकाराम, अशोक पुत्र लसाराम, तेजाराम पुत्र लसाराम, पीराराम पुत्र करताराम भील व दो अन्य ने उसके घर में प्रवेश कर उसकी नाबालिग बेटी व उसकी नाबालिग चचेरी बहन का अपहरण कर लिया। अपहरण करने के बाद आरोपियो ने दोनों को जसवंतपुरा के राजपुरा गांव ले गए. जहां पहाड़ियों पर आरोपितों ने दोनों के साथ गैंगरेप किया। गैंगरेप के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

पहाड़ियों पर आरोपियों ने दोनों के साथ गैंगरेप किया था
पीड़िता के पिता ने रिर्पोट दर्ज करवाई कि खाण्डादेवल निवासी चेतनराम, अशोक, तेजाराम, पीराराम भील व दो अन्य ने उसके घर में प्रवेश कर उसकी नाबालिग बेटी व उसकी नाबालिग चचेरी बहन का अपहरण कर लिया था। अपहरण करने के बाद आरोपियो ने दोनों को जसवंतपुरा के राजपुरा गांव ले गए। जहां पहाड़ियों पर आरोपियो ने दोनों के साथ गैंगरेप किया था। गैंगरेप के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच लड़कियों को अचेत व घायल अवस्था में भीनमाल शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

Must Read: नवीं कक्षा के लड़के का था लड़की से अफेयर, फिर इस हालत में देख लोगों के उड़े होश

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :