भारत बनाम श्रीलंका के बीच टी20 मैच: भारत बनाम श्रीलंका टी—20 मैच कल, दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान में प्रैक्टिस सेशन में बहाया पसीना, आज नहीं होगा अभ्यास मैच

भारत बनाम श्रीलंका के बीच गुरुवार से टी—20 मैच सीरीज का शुभारंभ हो जाएगा। इकाना स्टेडियम में गुरुवार को होने वाले मैच के लिए दोनों टीमों ने मैदान में जमकर पसीना बहाया। आज बुधवार को दोनों टीम प्रैक्टिस नहीं करेगी। 

भारत बनाम श्रीलंका टी—20 मैच कल, दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान में प्रैक्टिस सेशन में बहाया पसीना, आज नहीं होगा अभ्यास मैच

नई दिल्ली, एजेंसी। 
भारत बनाम श्रीलंका के बीच गुरुवार से टी—20 मैच सीरीज का शुभारंभ हो जाएगा। इकाना स्टेडियम में गुरुवार को होने वाले मैच के लिए दोनों टीमों ने मैदान में जमकर पसीना बहाया। आज बुधवार को दोनों टीम प्रैक्टिस नहीं करेगी। 
यूपीसीए के मीडिया मैनेजर के मुताबिक लखनऊ में आज विधानसभा चुनाव है। इसके चलते दोनों टीमों ने अभ्यास से मना कर दिया। इससे पहले मंगलवार को दोनों टीमों ने मैदान पर प्रैक्टिस की। मैच से एक दिन पहले आराम से  खिलाड़ियों के प्रदर्शन में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल सकता है।


मंगलवार को श्रीलांकाई टीम ने मैदान पर नेट्स प्रैक्टिस की। इस दौरान करीब 4 घंटे तक टीम ने पसीना बहाया। श्रीलंका की तरफ से सिर्फ स्पिन गेंदबाजी ही की जा रही थी। मैदान को देखते हुए गुरुवार को होने वाले मैच में मेहमान टीम ज्यादा स्पिनर को मौका दे सकती है। श्रीलंका की टीम के कप्तान दासुन शनाका ने मैदान में अभ्यास के दौरान पिच क्यूरेटर सुरेंद्र के साथ समय बिताया था। इस दौरान उन्होंने पिच के मिजाज के बारे में पूछा और शाम को ओस के बाद पिच में बदलाव की जानकारी ली। शनाका ने मुनाफ पटेल के खेल के  बारे में भी जानकारी ली। पिच को देखते हुए दोनों टीम तीन—तीन स्पिनर को मैदान में उतार सकती है। 
आपको बता दें कि इनाका स्टेडियम में टीम इंडिया ने सिर्फ एक मैच खेला था। इसमें रोहित शर्मा ने 111 रन बनाए थे। ऐसे में गुरुवार के मैच में टीम की नजर रोहित शर्मा पर रह सकती है। 

Must Read: India vs South Africa टेस्ट मैच में अनुभवी सलामी बल्लेबाज केएल राहुल होंगे नए उप कप्तान

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :