Jaipur @ न्यूजीलैंड बनाम इंडिया मैच कल: भारत बनाम न्यूजीलैंड टी 20 सीरीज का आगाज कल से, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन तो भारत के पूर्व कप्तान कोहली टीम से बाहर
राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लंबे समय बाद इंटरनेशनल मैच कल से 17 नवंबर को होगा। एसएमएस स्टेडियम में टीम इंडिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। टी—20 सीरीज के पहले मैच में जहां न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन इस सीरीज से बाहर हो गए
जयपुर।
राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लंबे समय बाद इंटरनेशनल मैच कल से 17 नवंबर को होगा। एसएमएस स्टेडियम में टीम इंडिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। टी—20 सीरीज के पहले मैच में जहां न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन इस सीरीज से बाहर हो गए, वहीं भारतीय टीम के पूर्व टी 20 कप्तान विराट कोहली भी इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। केन विलियम्सन की जगह टिम साउदी को न्यूजीलैंड ने कमान सौंपी हैं। बताया जा रहा है कि विलियम्सन टेस्ट सीरीज पर फोकस करने के लिए टी 20 सीरीज से बाहर हो गए। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 25 नवंबर को होगा। भारतीय टीम में कोहली के अलावा बुमराह, शमी और जडेजा को भी आराम दिया गया है। आप को बता दें कि केन विलियम्सन ने टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया था। केन ने 85 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। इसके बाद भी विलियम्सन टीम को चैंपियन नहीं बना पाए। वर्ल्ड कप के फाइनल में आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर टी 20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया था।
17 टी 20 मैच में से 9 जीते न्यूजीलैंड ने
न्यूजीलैंड की टीम टी 20 फॉर्मेट में पहली बार जयपुर में मैच खेलेगी। ओवरआल दोनों टीमों के बीच अब तक 17 टी 20 मैच के मुकाबले हुए थे। इसमें से भारत को छह तथा न्यूजीलैंड को 9 मैचों में जीत हासिल हुई थी। वहीं बात भारतीय जमीन पर करें तो दोनों टीम पांच मैच में आमने सामने हुई थी, इसमें से दो में ही भारत को जीत मिली,जबकि न्यूजीलैंड ने तीन मैच जीते हैं।
भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ
टी 20 सीरीज में रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान होंगे। विराट कोहली द्वारा टी 20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद पहला मौका है जब रोहित टीम संभालेंगे। इधर राहुल द्रविड़ टीम इंडिया को कोच के तौर पर गाइड कर रहे हैंं। भारतीय टीम में केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है। न्यूजीलैंड और भारत के बीच 25 नवंबर से टेस्ट सीरीज शुरू होगी। अजिंक्य रहाणे पहले टेस्ट में टीम के कप्तान होंगे
Must Read: ओलंपिक विजेता नीरज चोपड़ा की फाइनल में एंट्री, पहले ही अटेम्प्ट में सबको कर दिया फेल
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.