दिनदहाड़े चोरी: कालंद्री थाना क्षेत्र में सक्रिय चोरों का गिरोह, दिन दहाड़े सिरोड़की जैन मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना  

सिरोही जिले के कालंद्री थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें थमने का नाम नही ले रहा हैं। पहले तो यह चोरियां अमूमन रात के अंधेरे में हुआ करती थी, पर आजकल पुलिस की शिथिलता को देखते हुए चोरों ने दिन दहाड़े चोरी करना शुरू कर दिया।

कालंद्री थाना क्षेत्र में सक्रिय चोरों का गिरोह, दिन दहाड़े सिरोड़की जैन मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना  
सिरोड़की मंदिर में चोरों ने तोड़ा दरवाजा

 सिरोही। सिरोही जिले के कालंद्री थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें थमने का नाम नही ले रहा हैं। पहले तो यह चोरियां अमूमन रात के अंधेरे में हुआ करती थी, पर आजकल पुलिस की शिथिलता को  सिरोही। सिरोही जिले के कालंद्री थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें थमने का नाम नही ले रहा हैं। पहले तो यह चोरियां अमूमन रात के अंधेरे में हुआ करती थी, पर आजकल पुलिस की शिथिलता को देखते हुए चोरों ने दिन दहाड़े चोरी करना शुरू कर दिया। कालंद्री थाना क्षेत्र के सिरोड़की गांव में दिन दहाड़े अज्ञात चोरो ने जैन मंदिर के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मंदिर के मुख्य द्वार सहित सभी दरवाजों के ताले तोड़े गए, साथ ही मंदिर में रखे दानपात्र को भी चोरों ने निशाना बनाया। जिस वक्त चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया उस वक्त मंदिर का पुजारी हमेशा की भांति मंदिर को बंद करके अपने घर गया हुआ था। शायद चोरों ने इस वारदात को अंजाम देने से पहले इसकी रैकी की होगी, जिससे उन्हें ये पता था कि उक्त मंदिर दोपहर को 12.30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक हमेशा बन्द रहता हैं। और इसी बात का फायदा उठाते हुए चोरों ने इसी बीच इस वारदात को अंजाम दिया हैं।

दिन दहाड़े चोरी की वारदात के क्षेत्र में भय का वातावरण

सिरोड़की स्थित इस जैन मंदिर में दिन दहाड़े हुई इस चोरी की वारदात से पूरे क्षेत्र में भय का वातावरण बना हुआ है। साथ ही कालन्द्री पुलिस के गश्त और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहे है। जैन मंदिर में हुई इस चोरी की घटना को लेकर ट्रस्ट के मैनेजर चुन्नीलाल पुरोहित ने कालन्द्री थाने में रिपोर्ट पेश की हैं। जिसमें बताया गया हैं कि मंदिर का पुजारी रमेश रावल दोपहर करीब 12:30 बजे मंदिर को बन्द करके अपने घर सिलदर गया हुआ था, जो शाम को करीब 5:00 बजे पुनः मंदिर आया और देखा तो मंदिर के मुख्य दरवाज़े से लेकर अंदर तक सभी दरवाजों के ताले व भंडारा टुटा हुआ पड़ा है। जिसकी सूचना पुजारी ने मंदिर के ट्रस्टियों को दी। जिस पर ट्रस्टियों ने तुरन्त सिलदर पुलिस चौकी को इसकी जानकारी दी। जिस पर सिलदर पुलिस चौकी से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और मौका मुआयना किया। हालांकि इस चोरी की वारदात में चोरों को मंदिर से कुछ खास माल हाथ नही लगा। क्योकि आए दिन चोरियों की वारदात को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट ने सावधान होते हुए प्रत्येक दूसरे दिन भंडारा खोलकर उसमें जमा पैसे निकाल लिए जाते हैं। साथ ही मंदिर में दर्शन करने आने वाले ज्यादातर श्रद्धालुओं भी पैसे दानपत्र में नही डालकर पुजारी को हाथ मे देकर रसीद ले लेते हैं। जिसके कारण चोरों को इस दानपत्र में से मुश्किल से 100-50 रुपये ही हाथ लगे होंगे। पर दिन दहाड़े हुई इस चोरी से क्षेत्र में सनसनी जरूर फैल गई हैं। देखते हुए चोरों ने दिन दहाड़े चोरी करना शुरू कर दिया। कालंद्री थाना क्षेत्र के सिरोड़की गांव में दिन दहाड़े अज्ञात चोरो ने जैन मंदिर के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मंदिर के मुख्य द्वार सहित सभी दरवाजों के ताले तोड़े गए, साथ ही मंदिर में रखे दानपात्र को भी चोरों ने निशाना बनाया। जिस वक्त चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया उस वक्त मंदिर का पुजारी हमेशा की भांति मंदिर को बंद करके अपने घर गया हुआ था। शायद चोरों ने इस वारदात को अंजाम देने से पहले इसकी रैकी की होगी, जिससे उन्हें ये पता था कि उक्त मंदिर दोपहर को 12.30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक हमेशा बन्द रहता हैं। और इसी बात का फायदा उठाते हुए चोरों ने इसी बीच इस वारदात को अंजाम दिया हैं।

Must Read: जालोर में 5 बदमाशों ने गाली गलौच करने से रोकने पर दलित युवक से की मारपीट, वीडियो वायरल

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :