आईपील 2022 का आगाज आज से: आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच

आईपीएल 2022 का शुभारंभ आज से शुरू हो जाएगा। क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। वानखेडे ​स्टेडियम में आज शाम साढ़े सात बजे से शुरू होने वाले मैच में इस बार चेन्नई की कमान नए कप्तान के हाथ में होगी। 

आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच

नई दिल्ली, एजेंसी। 
आईपीएल 2022 का शुभारंभ आज से शुरू हो जाएगा। क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।
वानखेडे ​स्टेडियम में आज शाम साढ़े सात बजे से शुरू होने वाले मैच में इस बार चेन्नई की कमान नए कप्तान के हाथ में होगी। 
14 साल बाद महेंद्र सिंह धोनी की जगह आलराउंडर रवींद्र जडेजा को धोनी ने कप्तानी सौंप दी। 
वहीं दूसरी ओर कोलकाता टीम भी अपने नए कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मैदान में जीत के ​इरादे से उतरेगी। 
आईपीएल के पिछले सीजन में इसकी कमान इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन के हाथ में थी। इस बार आईपीएल आक्शन में उन्हें किसी टीम ने अपने साथ नहीं जोड़ा।


जबकि अय्यर दिल्ली के कप्तान रह चुके हैं तथा दिल्ली की टीम को 2020 के फाइनल तक पहुंचाने में सफल हो गए थे।
अब बात आईपीएल में पहले मुकाबले की करें तो चेन्नई की टीम ने अब तक 12 बार आईपीएल का पहला मैच खेला है।
इनमें से छह मैच में चेन्नई को जीत मिली, जबकि छह में हार का सामना करना पड़ा। 
जबकि कोलकाता की टीम ने आईपीएल में 14 मुकाबले में से 10 में ओपनिंग मैच जीते हैं। कोलकाता ने 2013 से 2019 तक लगातार सात बार अपने पहले मैच में जीत हासिल की। 
जबकि 2020 में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता को 49 रनों से हराया दिया। 
इससे पहले आईपीएल में चेन्नई और कोलकाता के बीच 2011 में ओपनिंग मैच खेला गया था, तब चेन्नई की दो रनों से जीत हुई थी। 
अगर दोनों टीमों के बीच खेले गए आईपीएल मुकाबले को देखे तो 28 मैच में से 18 में चेन्नई को जीत मिली। जबकि कोलकाता को 9 मैच में जीत दर्ज हुई। 
एक मुकाबला बेनतीजा रहा। आखिरी बार 15 अक्टूबर 2021 को दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरी थी। चेन्नई की टीम ने इस में भी 27 रनों से जीत दर्ज कराई थी। 
आज के आईपीएल मुकाबले में चेन्नई के दो बड़े खिलाड़ी दीपक चाहर व मोईन अली खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। दीपक को टीम ने 14 करोड़ में टीम के साथ जोड़ा था।
वो वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में चोटिल हो गए। वहीं मोईन अली वीजा में लेट होने के चलते टीम के साथ देरी से जुड़ पाए। 
दीपक की जगह राजर्वधन हंगरगेकर व मोईन की जगह एडम मिल्ने को टीम में जगह मिल सकती है। 
जबकि कोलकाता की बात करें तो पहले मुकाबले में अजिंक्य रहाणे व वेंकटेश अय्यर सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। सैम बिलिंग्स विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर नजर आएंगे।

Must Read: पहलवान सुशील कुमार को पुलिस ने किया तिहाड़ जेल शिफ्ट, पुलिसकर्मियों ने हत्या के आरोपी सुशील के साथ खिचवाएं फोटो

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :