अब कॉलेजों की परीक्षा स्थगित : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कॉलेज—यूनिवर्सिटी की परीक्षा स्थगित
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने अब कॉलेजों की परीक्षा स्थगित कर दी है। कोरोना की जारी गाइडलाइन को देखते हुए राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन ने आगामी दिनों में होने वाली स्नातक (UG) फाइनल, स्नात्तकोत्तर (PG) फाइनल और एलएलबी पाठ्यक्रम से जुड़ी तमाम परीक्षाओं को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है।
जयपुर।
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने अब कॉलेजों की परीक्षा स्थगित कर दी है। कोरोना की जारी गाइडलाइन को देखते हुए राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन ने आगामी दिनों में होने वाली स्नातक (UG) फाइनल, स्नात्तकोत्तर (PG) फाइनल और एलएलबी पाठ्यक्रम से जुड़ी तमाम परीक्षाओं को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है।
राजस्थान विश्वविद्यालय कुलसचिव की ओर से जारी आदेशों के तहत राजस्थान विश्वविद्यालय और उससे जुड़े कॉलेजों की 17 अप्रेल से शुरू होने वाली एलएलबी पाठ्यक्रम तथा 29 अप्रेल से शुरू होने वाली UG फाइनल और PG फाइनल विषयों की परीक्षाओं को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया है। विश्वविद्यालय सूत्रों के मुताबिक, इन परीक्षाओं के स्थगित होने से करीब 4.96 लाख स्टूडेंट्स पूरे प्रदेश में प्रभावित होंगे। यह स्टूडेंट्स नियमित और प्राइवेट के रूप में परीक्षाएं देने वाले थे।
संग्रहालय और स्मारकों भी बंद
वहीं दूसरी ओर सरकार ने राजकीय संग्रहालय और स्मारकों को भी पयर्टकों के लिए बंद करने का आदेश जारी किए है। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के उपनिदेशक ने आदेश जारी करते हुए राज्य के तमाम राजकीय संग्रहालयों, संरक्षित स्मारकों को आगामी 30 अप्रेल तक के लिए बंद कर दिया है। इससे जयपुर, जोधपुर, उदयपुर सहित अन्य स्थानों पर घूमने आए पर्यटकों को निराशा हाथ लगेगी।
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.