विश्व दिव्यांग दिवस: स्वावलम्बन फाउण्डेशन ने जगाई जागरूकता की अलख

स्वावलंबन फाउण्डेशन के द्वारा गुरूवार विश्व दिव्यांग दिवस पर 55 से अधिक सरकारी अधिकारियों, चिकित्सक, सामाजिक कार्यकताओ एवं दिव्यांगजनों को दिव्यांग व्यक्ति अधिकार अधिनियम, 2016 की प्रतिलिपि भेट की

स्वावलम्बन फाउण्डेशन ने जगाई जागरूकता की अलख

पाली | देश सहित विश्वभर में 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन का मकसद है - दिव्यागों के प्रति लोगों के व्यवहार में बदलाव लाना और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करना। जिसको लेकर स्वावलंबन फाउण्डेशन के द्वारा गुरूवार विश्व को दिव्यांग दिवस पर 55 से अधिक सरकारी अधिकारियों, चिकित्सक, सामाजिक कार्यकताओ एवं दिव्यांगजनों को दिव्यांग व्यक्ति अधिकार अधिनियम, 2016 की प्रतिलिपि भेट की।

जिसका मुख्य उदेद्श्य आमजन में दिव्यांगजनों को प्रदत्त अधिकारों एवं सम्बधित प्राधिकारियों के कर्तव्यों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाना है। फाउण्डेशन के मंयक भाटी ने बताया विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर कृत्रिम उपकरण शिविर का आयोजन जोधपुर में किया गया, जिसको पाली जिलेभर के 27 दिव्यांगजनों को बस के माध्यम से जोधपुर स्थित भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जोधपुर से कृत्रिम उपकरण लगाए गए।


दिव्यांगजनों की बस को हरी झंडी गौतम जैन व अरुण भंडारी ने दिखाकर रवाना किया।  जिसका मुख्य उदेद्श्य दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण लगाकर उन्हें सामान्य आमजन की तरह जिंदगी में खुशियां मनाने व जीवन जीने का अवसर प्रदान कर रहेगा। इस दिव्यांग सहायता शिविर में निःशुल्क 3 कृत्रिम हाथ, 11 कृत्रिम पैर, 4 कैलीपर, 3 कान मशीन, 3 व्हीलचेयर, 1 बैसाखी, 2 बूट लगा गये। फाउण्डेशन के वर्षभर दिव्यांगजन की सहायता हेतु शिविरों का आयोजन किया जाता हैं।

इस दिव्यांग सहायता शिविर की तैयारियो में हुक्मीचंद मेहता, वैभव भंडारी, मयंक भाटी, नितेश तोषावरा, राजेश पुनार, अशु बंजारा, अंकित जैन, अल्ताफ हुसैन, मितेश मेहता, विनीत मेहता, जयेश लोढ़ा, लिनेश जालोरी, दीपक सोनी सहित स्वावलंबन फाउंडेशन का कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।

Must Read: चोरी की दारू से रंग जमाया शादी की दावत में, सुहागरात के अगले दिन बींदराजा पहुंचे हवालात

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :