दुबई से सोने की तस्करी: दुबई से मिक्सर की मोटर में छिपाकर ला रहा था 21 लाख का सोना, कस्टम ने किया जब्त
एयरपोर्ट पर एक बार फिर सोने की तस्करी का मामला सामने आया है। तस्कर इस बाद मिक्सर मशीन की मोटर के नीचे एक काले रंग की मैटल के अंदर सोने का छिपाकर ला रहा था। हालांकि कस्टम विभाग की सजगता के चलते करीबन 21 लाख रुपए का सोना विभाग ने जब्त कर लिया और आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया
जयपुर।
राजधानी के एयरपोर्ट पर एक बार फिर सोने की तस्करी का मामला सामने आया है। तस्कर इस बाद मिक्सर मशीन की मोटर के नीचे एक काले रंग की मैटल के अंदर सोने का छिपाकर ला रहा था। हालांकि कस्टम विभाग की सजगता के चलते करीबन 21 लाख रुपए का सोना विभाग ने जब्त कर लिया और आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। कस्टम आयुक्त सुभाष अग्रवाल के नेतृत्व में अतिरिक्त आयुक्त एम.एल शेरा की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। अतिरिक्त आयुक्त शेरा ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट पर आज तड़के पहुंचने के बाद जब लगेज की जांच होने लगी तो स्केनिंग मशीन में युवक की ट्रॉली बैग में मशीन डिटेक्ट हुई। इस पर कस्टम विभाग के कर्मचारियों को शक हुआ तो उन्होंने ट्रॉली बैग से मिक्सर मशीन बाहर निकाली और उसे खुलवाया। इस दौरान उसकी मोटर के नीचे गोल एक काले रंग का मैटल दिखा। इस मेटल को बिजली से चलने वाले कटर से जब कटवाया तो उसमें सोना निकला। युवक से जब अधिकारियों ने पूछताछ की तो उसने बताया कि यह मशीन उसे दुबई में ही एक व्यक्ति ने दी थी, उसी ने दुबई से जयपुर तक का एयरटिकट दिया और कहा कि एयरपोर्ट के बाहर ये मशीन एक व्यक्ति तुमसे लेगा, उसे दे देना।
21 लाख का बताया जा रहा है सोना
सोने का वजन लगभग 461 ग्राम है और उसका बाजार मूल्य 21 लाख 36 हजार 369 रुपए है। विभाग ने सोने को जब्त करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 23 वर्षिय युवक द्वारका गुजरात का रहने वाला है और दुबई में शिप पर सामान की लोडिंग-अनलोडिंग का काम करता है। गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के एक दिन में तीन केस पकड़े थे, आज ये सप्ताह में चौथा केस सामने आया है। 31 मार्च को विभाग की ओर से तीन अलग-अलग मामलों में एक किलो 130 ग्राम सोना पकड़ा था, जिसका बाजार मूल्य लगभग 52 लाख रुपए था
Must Read: श्रीपतिधाम नंदनवन नया सानवाड़ा के संत गोविंद वल्लभदास ने किया गोचर भूमि अतिक्रमण
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.