IPL 2021 @ में आज KKR बनाम PBKS: आईपीएल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच होगा 45वां मुकाबला, धोकी के 96 मीटर के छक्के ने चेन्नई को दिलाई जीत

आईपीएल में आज टूर्नामेंट का 45वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। अब आईपीएल के नॉकआउट मुकाबलों में शामिल होने वाली टीमों का नाम साफ होता जा रहा है। आज के मुकाबले में पंजाब के लिए करो या मरो की स्थिति रहेगी, यदि ये मैच पंजाब हार जाती है तो प्ले आफ में पहुंचने का सपना टूट जाएगा

आईपीएल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच होगा 45वां मुकाबला, धोकी के 96 मीटर के छक्के ने चेन्नई को दिलाई जीत

नई दिल्ली, एजेंसी। 
आईपीएल में आज टूर्नामेंट का 45वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स(Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings) के बीच खेला जाएगा। अब आईपीएल के नॉकआउट मुकाबलों में शामिल होने वाली टीमों का नाम साफ होता जा रहा है। आज के मुकाबले में पंजाब के लिए करो या मरो की स्थिति रहेगी, यदि ये मैच पंजाब हार जाती है तो प्ले आफ में पहुंचने का सपना टूट जाएगा। पंजाब ने अभी तक 11 मैच खेलकर सिर्फ चार मैच में ही जीत दर्ज की है, जबकि 7 मैच में टीम को हार मिली है। ऐसे में पंजाब पॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है। वहीं दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स टीम भी आज का मैच जीतकर नॉक आउट की ओर एक कदम बढ़ाना चाहेगी। पंजाब टीम में मिडिल आर्डर लगातार खराब प्रदर्शन कर रहा है। एडेन मार्करम ने पिछले ​तीन मैचों में 26,27 और 42 रन बनाए, जबकि दीपक हुड्डा ने 11 मैचों में सिफ 157 रन बनाए है। निकोलस पूरन भी इस समय अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इस सीजन में 9 पारियों में मात्र 70 रन बनाए है। जबकि कोलकाता ने इस सीजन में लगातार अच्छा खेल दिखाया है। टीम ने 11 में से पांच मैच जीत कर अच्छी रन रेट बनाई है। कोलकाता के वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी और नितीश राणा के अलावा डेथ ओवर्स में दिनेश काार्तिक ने अच्छा खेल दिखाया है। गेंदबाजी में कोलकाता के वरण चक्रवर्ती ने 11 मैचों में 11 तथा लॉकी ने 7 विकेट लिए है।  आज के मैच में कई खिलाड़ी रिकॉर्ड भी बनाएंगे। दिनेश कार्तिक 16 रन बनाकर आईपीएल में 4 हजार रन बनाने वाले भारत के 8वें और दुनिया के 11वें खिलाड़ी बन जाएंगे। वहीं ओएन मोर्गन 31 रन बनाकर केकेआर के लिए 1000 रन पूरे कर लेंगे। अगर केएल राहुल ने आज 2 छक्के लगा दिए तो 100 छक्के लगाने वाले पंजाब के लिए पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

धोनी ने 96 मीटर लंबे छक्के से दिलाई जीत 
 वहीं गुरुवार को IPL के चेन्नई बनाम हैदराबाद मैच में चेन्नई की जीत हुई।  चेन्नई ने हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने 19.4 ओवर में 4 विकेट पर टारगेट को हासिल कर लिया। धोनी ने 14 रन बनाते हुए 20वें ओवर की चौथी गेंद पर 96 मीटर लंबा छक्का लगाया और जीत दिलाई। इस जीत के साथ चेन्नई के 11 मैचों से 18 अंक हो गए हैं। टीम अब लीग राउंड के बाद टॉप-2 फिनिश करने की मजबूत दावेदार बन गई है। वहीं, हैदराबाद की यह 11 मैचों में 9वीं हार है। टीम प्ले-ऑफ के दौर से पूरी तरह बाहर हो चुकी है और आठवें स्थान पर मौजूद है।

Must Read: टोक्यो ओलिंपिक से पहले भारतीय रेसलिंग को झटका, भारतीय  पहलवान डोप टेस्ट में फेल 

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :