राजस्थान में भी बोर्ड परीक्षा रद्द: सीबीएसई के बाद राजस्थान बोर्ड की 10वीं व 12वीं परीक्षा रद्द, कैबिनेट बैठक के बाद सरकार का ऐलान

केंद्र सरकार द्वारा सीबीएसई 12वीं की परीक्षा कैंसिल करने के बाद अब राजस्थान में भी 10 वीं और 12वीं के बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की कैबिनेट बैठक में मंथन के बाद बुधवार को यह फैसला लिया।

सीबीएसई के बाद राजस्थान बोर्ड की 10वीं व 12वीं परीक्षा रद्द, कैबिनेट बैठक के बाद सरकार का ऐलान

जयपुर। 
केंद्र सरकार द्वारा सीबीएसई 12वीं की परीक्षा कैंसिल करने के बाद अब राजस्थान में भी 10 वीं और 12वीं के बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की कैबिनेट बैठक में मंथन के बाद बुधवार को यह फैसला लिया। इस बार दोनों बोर्ड की परीक्षाओं के लिए 21.58 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इसमें 10वीं में करीब 12 लाख व 12वीं में करीब साढे़ 9 लाख स्टूडेंट हैं। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बैठक के बाद जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना को देखते हुए 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं नहीं करवाई जाएगी।

बैठक में बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने के बाद रिजल्ट तैयार करने के लिए दूसरे विकल्पों पर भी चर्चा हुई। हालांकि, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि बोर्ड किस आधार पर छात्रों के रिजल्ट तैयार करेगा। इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राज्य सरकारों को बोर्ड परीक्षाएं टालने का सुझाव दिया था। प्रियंका गांधी के सुझाव के बाद माना जा रहा था कि गहलोत सरकार उसी के अनुसार फैसला कर सकती है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबल के मुताबिक परीक्षाएं 6 मई से शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण 14 अप्रैल को ही परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया था। वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 24 दिन यानी 29 मई तक होनी थी। 2020 में बोर्ड एग्जाम कोरोना के कारण देरी से करवाए गए थे। 10वीं और 12वीं में शामिल होने वाले करीब तीन लाख विद्यार्थी पास नहीं हो पाए थे।  

Must Read: हिन्दुओं के धार्मिक स्थल बद्रीनाथ मंदिर में मुस्लिम लोगों को लेकर आई ये खबर, चमोली एसपी ने बताई हकीकत

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :