भारत: यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला: मास्टरमाइंड ने बिजनौर में किया सरेंडर, सीजेएम कोर्ट ने भेजा जेल


बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए अभी तक 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, 60 नकलची अभ्यर्थियों की पहचान हो चुकी है।
एसटीएफ के अनुसार अभी तक इस परीक्षा में शामिल लगभग 80 अभ्यर्थियों ने आकर अपने बयान दर्ज करा दिए हैं। लेकिन बयान दर्ज कराने वालों में अधिकांश वह अभ्यर्थी हैं, जिनका परीक्षा में नकल और अनुचित साधनों का उपयोग करने में संलिप्तता नहीं है। वहीं, दूसरी तरफ एसटीएफ की इन्वेस्टिगेशन में पहचाने गए अधिकतर नकलची फरार चल रहे हैं।
--आईएएनएस
स्मिता/एएनएम
Must Read: सीयूईटी (यूजी) : दूसरे चरण में परीक्षा न दे सकने वाले छात्रों को छठे चरण में मिलेगा मौका
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.