भारत: प्रियंका गांधी के बाद राहुल गांधी का बिलकिस बानो मामले में केंद्र पर हमला
इस मसले पर केंद्र पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी नें कहा, बेटी बचाओ जैसे खोखले नारे देने वाले, बलात्कारियों को बचा रहे हैं। आज सवाल देश की महिलाओं के सम्मान और हक का है। बिलकिस बानो को न्याय दो।
इस मसले पर केंद्र पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी नें कहा, बेटी बचाओ जैसे खोखले नारे देने वाले, बलात्कारियों को बचा रहे हैं। आज सवाल देश की महिलाओं के सम्मान और हक का है। बिलकिस बानो को न्याय दो।
हालांकि मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा, जहां कोर्ट ने गुजरात सरकार और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया और दो सप्ताह बाद सुनवाई होगी।
इससे पहले प्रियंका गांधी ने भी बिलकिस बानो मामले पर कहा, बलात्कार की सजा पा चुके 11 लोगों की रिहाई, कैमरे पर उनके स्वागत-समर्थन में बयानबाजी पर चुप्पी साधकर सरकार ने अपनी लकीर खींच दी है। लेकिन देश की महिलाओं को संविधान से आस है। संविधान अंतिम पंक्ति में खड़ी महिला को भी न्याय के लिए संघर्ष का साहस देता है। बिल्किस बानो को न्याय दो।
दरअसल 15 अगस्त को बिलकिस बानो केस के 11 दोषियों को गुजरात सरकार ने रिहा कर दिया। हालांकि इन दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी लेकिन 15 साल की जेल की सजा काटने के बाद गुजरात सरकार ने उनकी रिहाई के आदेश दिए हैं। इन्होंने 3 मार्च 2002 को गुजरात दंगों के दौरान दाहोद जिले के रंधिकपुर गांव की रहने वाली बिलकिस बानो के साथ सामूहिक बलात्कार किया था और उनके परिवार के 7 लोगों की बेहरमी से हत्या कर दी थी।
--आईएएनएस
एमएसके/एसकेपी
Must Read: निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरी, 2 स्कूली बच्चों की मौत, चार घायल
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.