India Covid 19 Update: देश में लगातार दूसरे दिन मिले 18 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित, 38 लोगों की गई जान
देश में लगातार दूसरे दिन भी 18 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। जिसके चलते एक्टिव केसों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 18 हजार 815 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 38 लोगों की मौत हो गई है।
नई दिल्ली | देश में लगातार दूसरे दिन भी 18 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। जिसके चलते एक्टिव केसों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 18 हजार 815 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 38 लोगों की मौत हो गई है। इसी दौरान कोरोना के 15 हजार 899 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 22 हजार 335 पहुंच गई है, जो कि स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है।
ये भी पढ़ें:- झालावाड़ में पौने 4 इंच बारिश, टापू में तब्दील हुआ तहसील कार्यालय, छतों पर चढ़े लोग
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 579 नए मामले सामने आए हैं और एक मौत दर्ज हुई है। हालांकि, इस दौरान 688 मरीज ठीक हुए है। जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या 2,480 हो गई है।
राजस्थान में भी कोरोना का कहर बढ़ता दिख रहा है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 154 नए केस दर्ज हुए है जबकि, बीकानेर जिले में कोरोना से एक मौत होना सामने आया है। राज्य में सर्वाधिक 47 कोरोना केस जयपुर में सामने आए हैं। हालांकि, 120 कोरोना मरीक ठीक भी हुए है। जिसके बाद एक्टिव केस 945 रह गए हैं।
ये भी पढ़ें:- उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, पर्यटकों से भरी कार नदी में गिरी, 4 महिलाओं समेत 9 की मौत
अगर पश्चिम बंगाल की बात करे तो यहां कोरोना के नए मामलों में बड़ी तेजी से उछाल आया है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 2 हजार 889 नए मामले सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है। इसी दौरान 611 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए है। बता दें कि, राज्य में कोरोना के अबतक कुल 20,42,831 मामले सामने आ चुके है। जिनमें से कुल 21,233 लोगों की मौत हो चुकी है और कुल 20,05,052 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं।
Must Read: जनता दल (यू) यूपी में भी लड़ेगी लोकसभा चुनाव
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.