विश्व: फीफा विश्व कप में कतर की सुरक्षा में मदद करेगी पाक सेना

फीफा विश्व कप में कतर की सुरक्षा में मदद करेगी पाक सेना
इस्लामाबाद, 23 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तानी सेना मध्य पूर्वी देश में होने वाले आगामी फीफा विश्व कप 2022 में कतर की सुरक्षा में मदद करेगी।

द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, संघीय कैबिनेट ने 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक मेगा फुटबॉल आयोजन के दौरान सहायता प्रदान करने के लिए पाकिस्तान सेना-कतर समझौते को मंजूरी दे दी।

पाकिस्तान पहली बार असाधारण आयोजन की मेजबानी करेगा।

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) ने कहा कि दक्षिण एशियाई देश के फंडिंग की कमी और इसके कारण डिफॉल्ट के जोखिम को कम करने में मदद के लिए पाकिस्तान को कतर से द्विपक्षीय समर्थन में 2 अरब डॉलर प्राप्त होंगे।

द न्यूज ने बताया कि देश को सऊदी अरब से तेल के फाइनेसिंग में 1 अरब डॉलर और संयुक्त अरब अमीरात से निवेश में इतनी ही राशि मिलेगी।

एसबीपी के डिप्टी गवर्नर मुर्तजा सैयद ने एक ब्रीफिंग में कहा कि सभी धनराशि 12 महीनों में मिलने की उम्मीद है।

सैयद ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ 23 और 24 अगस्त को कतर के दौरे पर है। इस दौरान सहायता की घोषणा की जा सकती है।

29 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) बोर्ड की बैठक से पहले 1.2 अरब डॉलर फाइनेसिंग को जारी किया जा सकता है।

ब्लूमबर्ग द्वारा ट्रैक किए गए आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तानी रुपया इस महीने वैश्विक स्तर पर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला है। पिछले महीने रिकॉर्ड निचले स्तर पर गिरने के बाद से 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

--आईएएनएस

पीके/एसजीके

Must Read: ट्रंप के दामाद ने किताब ब्रेकिंग हिस्ट्री में कैपिटल हिल विद्रोह से खुद को अलग रखा

पढें विश्व खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :