अभी जारी है मुठभेड़: अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने फिर मार गिराए दो आतंकी

भारतीय सुरक्षाबलों को जम्मू कश्मीर में बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने आज भी अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके के थजीवारा में दो आतंकियों का खात्मा कर दिया है।

अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने फिर मार गिराए दो आतंकी

अनंतनाग | Anantnag Encounter : भारतीय सुरक्षाबलों को जम्मू कश्मीर में बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने आज भी अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके के थजीवारा में दो आतंकियों का खात्मा कर दिया है। गौरतलब है कि, कल यानि मंगलवार को भी सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादी मार गिराए थे। 

जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों की आतंकियों से अभी भी मुठभेड़ जारी है। बीते दिन की तरह ही अनंतनाग में आतंकियों की घेराबंदी कर तलाशी अभियान जारी है। 

ये भी पढ़ें:-कन्याकुमारी से कश्मीर तक कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का आगाज, राहुल गांधी ने दिखाई हरी झंडी, 150 दिनों में होगी पूरी

दो नागरिकों की हत्या में शामिल थे कल मारे गए आतंकी
एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार के अनुसार, बीते दिन मारे गए आतंकियों की पहचान दानिश भट उर्फ कोकब दुरी और बशारत नबी के तौर पर हुई है। दोनों ही प्रतिबंधित आतंकी संगठन एचएम से जुड़े हुए थे और 29 मई 2021 को दो नागरिकों की हत्या में भी शामिल थे। 

ये भी पढ़ें:- अपराध करने के बाद अंडरग्राउंड हुआ यूट्यूबर बॉबी कटारिया, गैर जमानती वारंट जारी

Must Read: तेलंगाना : शराब घोटाले में टीआरएस नेता की भूमिका को लेकर प्रदर्शन करते भाजपा नेता गिरफ्तार

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :