भारत: यूपी में फर्जी नियुक्ति पत्र के साथ पांच शिक्षक गिरफ्तार

झांसी (उत्तर प्रदेश), 22 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में फर्जी नियुक्ति पत्रों के आधार पर काम करते पाए जाने के बाद दो महिलाओं समेत हाई स्कूल के पांच शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया है।प्रयागराज में उच्च अधिकारियों द्वारा जांच

यूपी में फर्जी नियुक्ति पत्र के साथ पांच शिक्षक गिरफ्तार
झांसी (उत्तर प्रदेश), 22 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में फर्जी नियुक्ति पत्रों के आधार पर काम करते पाए जाने के बाद दो महिलाओं समेत हाई स्कूल के पांच शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया है।

प्रयागराज में उच्च अधिकारियों द्वारा जांच के दौरान एक मामले का खुलासा हुआ।

रिपोर्टों के अनुसार, आजमगढ़ के पांच शिक्षक, जुलाई 2022 से झांसी जिले के तीन अलग-अलग स्कूलों में काम कर रहे हैं।

इनके खिलाफ संबंधित प्रिंसिपल द्वारा जिले के मौरानीपुर और गरोठा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

इनकी पहचान पंचदेव, नरेंद्र कुमार मौर्य और रणविजय विश्वकर्मा के रूप में हुई है, जो गरोठा तहसील के खररूरा शासकीय हाई स्कूल बम्होरी सुहागी में मैनावती और मौरानीपुर तहसील के वीरा स्थित शासकीय हाई स्कूल अमृता कुशवाहा में नियुक्त हैं।

सभी पांचों पर आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

झांसी जिला विद्यालय निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने कहा, उच्च स्तर पर जांच के दौरान सभी पांच नियुक्तियां गलत और फर्जी पाई गईं। शिक्षा निदेशालय प्रयागराज से जैसे ही मामला मेरी जानकारी में आया, मैंने पुलिस कार्रवाई का आदेश दिया। अब हम सभी नई नियुक्तियों की जांच कर रहे हैं।

इन स्कूलों के प्रिंसिपल को भी नोटिस दिया गया है कि उन्होंने जिला शिक्षा विभाग की सहमति के बिना शिक्षकों को कैसे नियुक्त किया।

--आईएएनएस

पीके/एसजीके

Must Read: महाराष्ट्र के पुणे रेलवे स्टेशन पर बम जैसी वस्तु मिलने से हड़कंप, रोका गया ट्रेनों का आवागमन

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :