जयपुर में 171 नए मरीज: भारत में बढ़ रहा कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा, आज दर्ज हुए 19,406 नए मरीज, दिल्ली में 2,419 नए मामले

India Corona Updates: देश में कोरोना का खतरा लगातार बना हुआ है। पिछले तीन-चार दिनों से देश में 19 हजार के करीब नए संक्रमित सामने आ रह हैं। राजस्थान में भी कोरोना के मरीजों का लगातार मिलना जारी है।

भारत में बढ़ रहा कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा, आज दर्ज हुए 19,406 नए मरीज, दिल्ली में 2,419 नए मामले

नई दिल्ली |  India Corona Updates: देश में कोरोना का खतरा लगातार बना हुआ है। पिछले तीन-चार दिनों से देश में 19 हजार के करीब नए संक्रमित सामने आ रह हैं। राजस्थान में भी कोरोना के मरीजों का लगातार मिलना जारी है। राज्य की राजधानी जयपुर में दूसरे दिन भी कोरोना के 150 से ज्यादा मामले दर्ज हुए है। जयपुर में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 171 नए मरीज सामने आए हैं। इसी बीच आज शनिवार को भारत में 19 हजार 406 नए कोरोना नए मरीज पाए गए हैं, लकिन राहत की बात ये है कि, इसी दौरान 19 हजार 928 मरीज संक्रमण के उबरे भी हैं। जिसके बाद देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या कुछ घटकर 1 लाख 34 हजार 793 रह गई है। इसी के साथ दैनिक पॉजिटिविटी दर 4.95 प्रतिशत दर्ज हुई है। 

ये भी पढ़ें:- Vice President Election 2022 Today: जगदीप धनखड़-मार्गरेट अल्वा में से आखिर कौन होगा भारत का नया उपराष्ट्रपति, आज होगा कड़ा मुकाबला

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति

अबतक कुल मौतें -  5 लाख 26 हजार 649
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 34 लाख 65 हजार 552
अभी कुल एक्टिव केस - 1 लाख 34 हजार 793
अबतक कुल टीकाकरण - 205 करोड़ 92 लाख 20 हजार 794

ये भी पढ़ें:-  Golden Friday: भारत के लिए शुक्रवार रहा स्वर्णिम! बजरंग, साक्षी और दीपक ने जीते गोल्ड, पदक तालिका में भारत की लंबी छलांग

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 2,419 नए मामले सामने आए है और दो लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में अब तक मिले संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,64,793 हो गई जबकि मृतक संख्या 26,327 पर पहुंच गई है। 

Must Read: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 2 लोगों की मौत, कई लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :