रेलयात्री सावधान! : प्रभावित रहेगा रेल यातायात, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनें रद्द और कई का मार्ग परिवर्तन
उत्तर रेलवे के कानपुर-लखनऊ रेल खंड के माणक नगर स्टेशन पर अतिरिक्त लाइन डालने के कारण नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है, इस कारण इस खंड पर रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
नई दिल्ली | उत्तर रेलवे के कानपुर-लखनऊ रेल खंड के माणक नगर स्टेशन पर अतिरिक्त लाइन डालने के कारण नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है, इस कारण इस खंड पर रेल यातायात प्रभावित रहेगा। ऐसे में अजमेर मंडल से संबंधित निम्न रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी :-
रद्द गाड़ियां
1. गाड़ी संख्या 19401, अहमदाबाद–लखनऊ रेलसेवा दिनांक 29.08.22 को रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 19402, लखनऊ–अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 30.08.22 को रद्द रहेगी।
ये भी पढ़ें:- UP Accident: हरदोई में पुल की रेलिंग तोड़ नदी में गिरी 25-30 लोगो से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली, कई लापता, रेस्क्यू जारी
मार्ग परिवर्तित गाड़ियां
1. गाड़ी संख्या 19669, उदयपुर– पाटलिपुत्र रेलसेवा जो दिनांक 31.08.22 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया चंदेरिया, अजमेर, जयपुर, दिल्ली, मुरादाबाद, आलमनगर एवं लखनऊ होते हुए संचालित की जाएगी।
2. गाड़ी संख्या 19670, पाटलिपुत्र –उदयपुर रेलसेवा जो दिनांक 01.09.22 को पाटलिपुत्र से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ, आलमनगर, मुरादाबाद, दिल्ली, जयपुर, अजमेर एवं चंदेरिया होते हुए संचालित की जाएगी।
3. गाड़ी संख्या 15270, साबरमती– मुजफ्फरपुर रेलसेवा जो दिनांक 27.08.22 को साबरमती से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया बांदीकुई, रेवाड़ी, दिल्ली, मुरादाबाद, आलमनगर एवं लखनऊ होते हुए संचालित की जाएगी।
4. गाड़ी संख्या 15269, मुजफ्फरपुर –साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 01.09.22 को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ, आलमनगर, मुरादाबाद, दिल्ली, रेवाड़ी एवं बांदीकुई होते हुए संचालित की जाएगी।
5. गाड़ी संख्या 19409, अहमदाबाद– गोरखपुर रेल सेवा जो दिनांक 27.08.22 एवं 01.09.22 को अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अयोध्या कैंट, मनकापुर एवं गोरखपुर होकर संचालित की जाएगी।
6. गाड़ी संख्या 19410, गोरखपुर–अहमदाबाद रेल सेवा जो दिनांक 29.08.22 को गोरखपुर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया गोरखपुर, मलकापुर, अयोध्या कैंट, प्रतापगढ़, प्रयागराज एवं कानपुर होकर संचालित की जाएगी।
7. गाड़ी संख्या 19615, उदयपुर– कामाख्या रेलसेवा जो दिनांक 29.08.22 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया बांदीकुई, रेवाड़ी, दिल्ली, मुरादाबाद, आलमनगर एवं लखनऊ होते हुए संचालित की जाएगी।
8. गाड़ी संख्या 19715 जयपुर– गोमती नगर रेल सेवा जो दिनांक 28 एवं 30.08.22 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया बालामऊ, आलमनगर, लखनऊ एवं गोमती नगर होकर संचालित की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- ज़ी म्युज़िक से हुआ रिलीज: फिल्म 'प्रेम गीत 3' के लिए पहली बार इंडियन आइडल विनर पवनदीप राजन बने संगीतकार
Must Read: राहत की खबर, लगातार कम हो रहे कोरोना केस, आज सामने आए 2,202 मरीज, 27 की मौत
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.