अनुदीप केवी की फिल्म Prince: यूक्रेनी अभिनेत्री मारिया रयाबोशपका ने तमिल फिल्म प्रिंस की शूटिंग पूरी की
इस कॉमेडी को सुरेश प्रोडक्शंस के सुरेश बाबू द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है (अनुभवी निर्माता डी. रामनैडु के बेटे, जो शिवाजी गणेशन-स्टारर वसंत मालिगई के निर्माण के लिए जाने जाते थे), नारायण दास नारंग और पुष्कुर राम मोहन राव ने शांति टॉकीज के अरुण विश्व के साथ मिलकर काम किया।

चेन्नई । अनुदीप केवी की आगामी द्विभाषी फिल्म प्रिंस में मुख्य भूमिका निभाने वाली यूक्रेनी अभिनेत्री मारिया रयाबोशपका ने बताया कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है।
रयाबोशपका ने ट्वीट कर कहा, आखिरकार हमारे प्रिंस की शूटिंग पूरी हो गई। स्क्रीन पर शिवकार्तिकेयन सर के करिश्मे को देखने के लिए उत्साहित हूं।
ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2022: 28 अगस्त को भारत के साथ मुकाबले से पहले पाक टीम को बड़ा झटका, तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी बाहर
कराइकुडी और पांडिचेरी में सिंगल स्ट्रेच शेड्यूल में शूट की जा रही इस फिल्म में अभिनेता सत्यराज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
This photo shoot was an blast @siva_kartikeyan ????❤@anudeepfilm @svcllp #Prince #PrinceSecondLook pic.twitter.com/mNngE4EJn1
— Maria Ryaboshapka (@maria_ryab) June 10, 2022
इस कॉमेडी को सुरेश प्रोडक्शंस के सुरेश बाबू द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है (अनुभवी निर्माता डी. रामनैडु के बेटे, जो शिवाजी गणेशन-स्टारर वसंत मालिगई के निर्माण के लिए जाने जाते थे), नारायण दास नारंग और पुष्कुर राम मोहन राव ने शांति टॉकीज के अरुण विश्व के साथ मिलकर काम किया।
ये भी पढ़ें:- सोनम कपूर के घर आया नन्हा सा बाल गोपाल, अनिल कपूर बने नाना
यह फिल्म, जो मूल रूप से इस साल 31 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, अब इस साल दीपावली के लिए स्क्रीन पर हिट होने वाली है।
Must Read: 25 अगस्त को लाइगर धमाल मचाएगी, मेरी गारंटी है : विजय देवरकोंडा
पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.