भारत: केरल की कक्षाओं में जेंडर न्यूट्रल सीटिंग अब नहीं

केरल की कक्षाओं में जेंडर न्यूट्रल सीटिंग अब नहीं
No gender neutral seating in Kerala classrooms
तिरुवनंतपुरम, 24 अगस्त। केरल सरकार ने मुस्लिम समेत कई संगठनों की आपत्तियों के बाद स्कूलों में लड़के-लड़कियों के साथ बैठने की व्यवस्था को लागू नहीं करने का फैसला किया है।

जेंडर न्यूट्रल सीटिंग शिक्षा क्षेत्र में किए जाने वाले सुधारों के प्रारंभिक मसौदे का एक हिस्सा है।

विरोध के मद्देनजर, पहले से घोषित जेंडर न्यूट्रल सीटिंग व्यवस्था को हटाना पड़ा। अब जो नया मसौदा आया है उसमें ये विवादास्पद सुझाव नहीं है।

बुधवार को विवादास्पद सुझाव को हटाए जाने की खबर सामने आने के बाद मुस्लिम संगठन ने इसका स्वागत किया है।

पीटी/एसकेपी

Must Read: काल गांव में भूस्खलन के चलते दहशत में ग्रामीण, खतरे की जद में आये कई परिवार

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :