भारत: भारत में 10,725 नए कोविड मामले, 36 मौतें

देश में महामारी से 36 लोगों की जान जाने के साथ कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 5,27,488 तक पहुंच गया है।

भारत में 10,725 नए कोविड मामले, 36 मौतें
India logs 10,725 new Covid cases, 36 deaths
नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,725 नए मामले सामने आए और 36 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

देश में महामारी से 36 लोगों की जान जाने के साथ कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 5,27,488 तक पहुंच गया है।

इसी अवधि में 13,084 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं, जिसके चलते कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,37,57,385 हो गई। भारत का रिकवरी रेट 98.60 प्रतिशत है।

भारत का डेली पॉजिटिविटी रेट मामूली बढ़कर 2.73 प्रतिशत हो गया है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 3.20 प्रतिशत है।

इसके अलावा, पिछले 24 घंटों में, देश भर में कुल 3,92,837 कोविड टेस्ट किए गए।

--आईएएनएस

पीके/एसकेपी

Must Read: फुटबॉल के दो मैदान के बराबर है भारत का पहला स्वदेशी युद्धपोत ‘आईएनएस विक्रांत’, पीएम मोदी आज सौंपेंगे नौसेना को

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :