भारत: पार्टी के फैसले जनहित में नहीं: शेरगिल ने कांग्रेस प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा

पार्टी के फैसले जनहित में नहीं: शेरगिल ने कांग्रेस प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा
Congress spokesperson Jaiveer Shergill.
नई दिल्ली, 24 अगस्त। कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने बुधवार को यह कहते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया कि पार्टी के निर्णयकर्ताओं का नजरिया युवाओं की आकांक्षाओं के अनुरूप नहीं है।

उन्होंने पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को लिखे एक पत्र में कहा, प्राथमिक कारण यह है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वर्तमान निर्णय निर्माताओं की विचारधारा और ²ष्टिकोण अब युवाओं और आधुनिक भारत की आकांक्षाओं के अनुरूप नहीं है।

उन्होंने कहा, इसके अलावा, मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि निर्णय लेना अब जनता और देश के हितों के लिए नहीं है, बल्कि यह उन लोगों के स्वार्थी हितों से प्रभावित है, जो चाटुकारिता में लिप्त हैं और लगातार जमीनी हकीकत की अनदेखी करते हैं। यह कुछ ऐसा है कि मैं नैतिक रूप से इसे स्वीकार नहीं कर सकता या साथ काम करना जारी नहीं रख सकता।

हालांकि, उन्होंने गांधी को उन सभी अवसरों के लिए धन्यवाद दिया, जो पार्टी ने उन्हें दिए थे।

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा के क्रमश: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में चुनाव संबंधी समितियों से इस्तीफा देने के बाद यह इस्तीफा सामने आया है।

Must Read: इलेक्ट्रोलक्स ने भारत में एयर प्यूरीफायर की नई रेंज लॉन्च की

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :