Bengal SSC Scam: सलाखों के पीछे पार्थ और अर्पिता, कोर्ट ने फिर दी 14 दिन की न्यायिक हिरासत
Bengal SSC Scam: पश्चिम बंगाल की राजनीति में हड़कंप मचाने वाले शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार ममता सरकार के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को एक बार फिर से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कोलकाता । Bengal SSC Scam: पश्चिम बंगाल की राजनीति में हड़कंप मचाने वाले शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार ममता सरकार के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को एक बार फिर से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कोर्ट में आज उनकी सुनवाई हुई। जिसमें दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
अगली सुनवाई अब 31 अगस्त को
आपको बता दें कि, इससे पहले पीएमएलए अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को पार्थ और अर्पिता से संबंधित मामले में पूछताछ करने के लिए दोनों को 5 अगस्त को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था। अब इस मामले की अगली सुनवाई अब 31 अगस्त को होगी।
ये भी पढ़ें:- इलाके में सनसनी: CBI वाले बनकर लुटेरे लूट ले गए बैंक से 35 लाख, लोगों से कहा- सीबीआई की रेड पड़ी है
पश्चिम बंगाल: पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को SSC घोटाला मामले में 31 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2022
(फाइल तस्वीर) https://t.co/oejcMKso5r pic.twitter.com/0b8GO9niH1
23 जुलाई को गिरफ्तार हुए थे पार्थ मुखर्जी
गौरतलब है कि, पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में 23 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद ही उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी जिसमें उसके फ्लैट से करोड़ों रुपये बरामद हुए थे। इस कार्रवाई के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने अर्पिता मुखर्जी को भी गिरफ्तार कर लिया था।
Must Read: गलती से पाकिस्तान में दाग दी थी ब्रह्मोस मिसाइल, तीन वायुसैनिक अफसर बर्खास्त
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.