भारत: रूस ने भारत में आतंकी हमले की साजिश रच रहे आईएस आतंकी को हिरासत में लिया

मॉस्को, 22 अगस्त (आईएएनएस)। रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) ने कहा कि उन्होंने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक आत्मघाती हमलावर को हिरासत में लिया है, जो भारत में आतंकी हमले की साजिश रच रहा था।स्पुतनिक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक बयान

रूस ने भारत में आतंकी हमले की साजिश रच रहे आईएस आतंकी को हिरासत में लिया
मॉस्को, 22 अगस्त (आईएएनएस)। रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) ने कहा कि उन्होंने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक आत्मघाती हमलावर को हिरासत में लिया है, जो भारत में आतंकी हमले की साजिश रच रहा था।

स्पुतनिक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक बयान में, एफएसबी ने कहा कि आईएस आतंकवादी भारत के कुलीन नेतृत्व के एक सदस्य के खिलाफ हमले की साजिश रच रहा था।

उन्होंने आगे कहा कि कथित आत्मघाती हमलावर की पहचान मध्य एशियाई क्षेत्र के एक देश के मूल निवासी के रूप में की गई है, जिसने भारत के सत्तारूढ़ हलकों के प्रतिनिधियों में से एक के खिलाफ खुद को उड़ाकर (सुसाइड बॉम्बर) एक आतंकवादी कार्य करने की योजना बनाई थी।

एफएसबी ने दावा किया कि आतंकवादी को इस साल तुर्की में एक आईएस नेता द्वारा भर्ती किया गया था।

बता दें कि रूस में आईएस प्रतिबंधित है।

--आईएएनएस

एचके/एएनएम

Must Read: सीएम योगी के ओएसडी की रोड एक्सीडेंट में मौत, गंभीर रूप से घायल पत्नी का चल रहा इलाज

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :