कांग्रेस के जेलर गहलोत: एआईयूडीएफ के उम्मीदवारों की बाड़ेबंदी पर केंद्रीय मंत्री ने गहलोत को बताया जेलर, सिरोही विधायक ने दिया जवाब, लिखा वो जो उठाते हैं, किरदार पर उँगलिया...
भाजपा नेताओं को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला है। इस बार केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस बाड़ेबंदी पर निशाना साधते हुए गहलोत को कांग्रेस का जेलर बता दिया। उन्होंने गहलोत पर दूसरी पार्टी के विधायकों को बंदी बनाने का आरोप भी लगाया।
नई दिल्ली।
असम में कांग्रेस की सहयोगी एआईयूडीएफ के 20 विधानसभा उम्मीदवारों को जयपुर लाकर बाड़ेबंदी में रखने पर राजस्थान में सियासत बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा नेताओं को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला है। इस बार केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस बाड़ेबंदी पर निशाना साधते हुए गहलोत को कांग्रेस का जेलर बता दिया। उन्होंने गहलोत पर दूसरी पार्टी के विधायकों को बंदी बनाने का आरोप भी लगाया। वहीं सिरोही विधायक ने भी शेखावत के ट्वीट पर शायराना अंदाज में तंज कस दिया।
यहां पहले बात केंद्रीय मंत्री शेखावत की तो उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि अशोक गहलोत जी कांग्रेस के बाड़ेबंदी एक्सपर्ट मुख्यमंत्री बन चुके हैं। असम में अभी नतीजे आए नहीं हैं और कांग्रेस को हार का भूत डराने लगा है। असम के अपने और सहयोगी दल के प्रत्याशियों को राजस्थान लाकर पार्टी ने एक बार फिर बाड़ेबंदी का सहारा लिया है। वैसे मुख्यमंत्री जी का मुख्य काम यही है। फाइव स्टार सेवाओं का बाड़ा बनाकर अपने ही नेताओं को कैद करना। इस बार तो दूसरी पार्टी के नेताओं को भी बंदी बना लिया गया है। गहलोत जी को कांग्रेस का जेलर कहना ही सही होगा। गौरतलब है कि एआईयूडीएफ के 20 उम्मीदवारों की कल से जयपुर के एक होटल में बाड़ेबंदी की हुई है। नतीजे आने तक उन्हें यहीं बाड़ेबंदी में रखा जाएगा। सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी और विधायक रफीक खान बाड़ेबंदी का पूरा जिम्मा संभाल रहे हैं।
अब बात सिरोही विधायक की
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा ट्वीटर पर बाडेबंदी का मैसेज लिखने के बाद सिरोह विधायक संयम लोढा ने भी री—ट्वीट करते हुए लिखा कि वो जो उठाते हैं, किरदार पर उँगलिया...जनाब,
तोहफ़े में उनको आप आईना दीजिए...। ऐसे में एक बार फिर संयम लोढा चर्चा में आ गए।
पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.