Rashtrapati Election : NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देंगे उद्धव ठाकरे, कहा- हम संकीर्ण मानसिकता वाले नहीं

NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देंगे उद्धव ठाकरे, कहा- हम संकीर्ण मानसिकता वाले नहीं
Uddhav Thackeray

मुंबई | महाराष्ट्र में अपनी सत्ता गंवा चुके शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने आज राष्ट्रपति चुनाव में राजग उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान करते हुए सभी को चौंका दिया है। ठाकरे के राजग उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की घोषणा के बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर बन गया।

ये भी पढ़ें:- मृतक CRPF जवान के पिता से मिले Hanuman Beniwal, परिजनों ने किया शव लेनेे से इनकार

किसी का कोई दवाब नहीं
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उन पर किसी प्रकार का दवाब होने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि, उन्होंने पार्टी के सांसदों, विधायकों और आदिवासियों सहित अन्य नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद ये फैसला किया है। उन पर इसके लिए किसी का कोई दबाव नहीं है। उन्होंने कहा कि, हम संकीर्ण मानसिकता वाले नहीं हैं।

ये भी पढ़ें:- कन्हैयालाल मर्डर केस: 7 आरोपी कोर्ट में पेश, जानें कौन पहुंचा जेल, किसे मिली रिमांड, छावनी बना परिसर


गौरतलब है कि, देश के नए राष्ट्रपति के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा और 21 जुलाई को वोटों की गिनती की जाएगी। 

Must Read: सीएम पद की शपथ लेते ही नीतीश कुमार का BJP पर ताबड़तोड़ हमला, कहा- 2014 में आने वाले 2024 में नहीं रहेंगे

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :