Sirohi @ विधानसभा क्षेत्र विकास कार्य: सिरोही में शहरी क्षेत्र की सड़कों के सुदृढीकरण एवं नवीनीकरण पर खर्च होंगे साढ़े बारह करोड़ रूपए
सिरोही विधायक लोढ़ा के प्रयासों से सिरोही, शिवगंज व जावाल नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों को स्वीकृति, सिरोही के अनादरा चौराहे से विजयपताका तीर्थ तक सड़क सुदृढीकरण पर खर्च होंगे ४ करोड़ रूपए, सारणेश्वर महादेव मंदिर की मुख्य सड़क को चौड़ा करने में खर्च होंगे २ करोड़ रूपए
शिवगंज।
सिरोही विधानसभा के जिला मुख्यालय सहित शिवगंज और जावाल नगर पालिका क्षेत्र में सड़कों के सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण पर सरकार करीब साढ़े बारह करोड़ रूपए खर्च करेगी। विधायक संयम लोढ़ा के प्रयासों के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से विकास कार्यों के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। इससे सड़कों के सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण का मार्ग प्रशस्त हो गया। सिरोही विधायक के प्रयासों के चलते राज्य सरकार ने इस सबसे पिछड़े जिले में विकास के कई महत्वपूर्ण कार्य स्वीकृत हुए है। विधानसभा चुनाव के दौरान विधायक लोढा ने जनता से वादा किया था कि वे सिरोही के आराध्य सारणेश्वर महादेव मंदिर जाने वाले सड़क मार्ग को चौड़ा करवाने का कार्य करेंगे। इसके साथ ही अनादरा चौराहे से विजयपताका तीर्थ तक के जर्जरहाल सड़क मार्ग के सुदृढीकरण के पूरे प्रयास किए जाएंगे।
विधायक के प्रयास से मिली स्वीकृति
विधायक लोढ़ा के प्रयासों का ही परिणाम रहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा के दौरान नगर पालिका की ओर से सारणेश्वर महादेव मंदिर सड़क मार्ग को चौड़ा करने के लिए २ करोड़ तथा अनादरा चौराहे से विजयपताका तीर्थ तक सड़क मार्ग के सुदृढीकरण के लिए ४ करोड़ रूपए स्वीकृत किए। इसी प्रकार शिवगंज नगर पालिका क्षेत्र में सड़कों के सुदृढीकरण व नवीनीकरण के लिए २ करोड़ ४३ लाख ६० हजार रूपए तथा जावाल नगर पालिका क्षेत्र की सड़कों के लिए ४ करोड़ रूपए की स्वीकृति मिली।
प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति के आदेश
सार्वजनिक निर्माण विभाग की देखरेख में होने वाले सड़कों के सुदृढीकरण एवं नवीनीकरण कार्य के लिए राज्य सरकार की ओर से सिरोही विधानसभा क्षेत्र के लिए १२ करोड़ ४३ लाख ६० हजार रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है। इन कार्यो के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी होने के बाद अब इन सड़कों के सुदृढीकरण एवं नवीनीकरण कार्य को प्रारंभ करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
सभी धार्मिक स्थल सड़क से जुड़ेंगेे
विधायक संयम लोढ़ा ने बताया कि उनके विधायक निर्वाचित होने के बाद से अब तक क्षेत्र के सभी प्रमुख तीर्थस्थल जहां सड़क का अभाव था उनको सड़कों से जोड़ने की स्वीकृति प्रदान करवाई गई है। क्षेत्र के गौतम ऋषि महादेव मंदिर चोटिला, सारणेश्वर महादेव मंदिर सिरोही, काम्बेश्वर महादेव मंदिर शिवगंज, गणकेश्वर महादेव मंदिर पालड़ी एम सहित तमाम शिव मंदिरों की तरफ जाने वाले मार्ग को जहां सड़क मार्ग नहीं है उसे सड़क से तथा जहां कम चौड़ी सड़क है वहां सड़क की चौड़ाई का कार्य करवाया जा रहा है। ताकि इन तीर्थ स्थलों तक पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को दुविधाओं का सामना नहीं करना पड़े।
Must Read: शराब तस्करी के साथ साथ जुआ खेलने का अड्डा बन रहा अर्बुदांचल
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.