Rajasthan Police में आरपीएस के तबादले: Rajasthan Police में उप पुलिस अधीक्षकों के किए तबादले, कुछ एपीओ तो कुछ प्रोबेशनर RPS को दी नियुक्ति, देखें सूची

सिरोही जिले में भी वृत्ताधिकारियों के तबादले कर दिए गए। सीओ सिरोही मदन सिंह चौहान को कोटा लगाते हुए उनकी जगह परसाराम चौधरी को लगाया गया है।  इसी तरह आरपीएस घनश्याम वर्मा को रेवदर वृत्ताधिकारी लगाया गया।

Rajasthan Police में उप पुलिस अधीक्षकों के किए तबादले, कुछ एपीओ तो कुछ प्रोबेशनर RPS को दी नियुक्ति, देखें सूची

जयपुर।
पुलिस महानिदेशक मोहन लाल लाठर ने आज एक आदेश जारी कर प्रदेशभर में उप पुलिस अधीक्षक स्तर के 232 अधिकारियों के तबादले कर दिए। 
जयपुर और जोधपुर कमिश्नरेट सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों के वृत्ताधिकारी बदल दिए गए,जबकि कुछ आरपीएस को राज्य से बाहर आरएसी बटालियन में भी तबादले कर दिए। 
सिरोही जिले में भी वृत्ताधिकारियों के तबादले कर दिए गए। सीओ सिरोही मदन सिंह चौहान को कोटा लगाते हुए उनकी जगह परसाराम चौधरी को लगाया गया है।
 इसी तरह आरपीएस घनश्याम वर्मा को रेवदर वृत्ताधिकारी लगाया गया। सिरोही जिले के पिण्डवाडा में जेठू सिंह को वृत्ताधिकारी लगाया गया है। माउंट आबू में योगेश शर्मा को सीओ लगाया गया है। 


232 आरपीएस अधिकारियों की देखें सूची : -