तापसी ने टैक्स चोरी मामले में दी सफाई: पेरिस में मेरा नहीं है कोई बंगला और न ही मैंने 5 करोड़ कैश लिए: तासपी पन्नू
इनकम टैक्ट डिपार्टमेंट की रेड को लेकर बॉलीवुड फिल्म अदाकारा तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है।
मुंबई।
मुंबई में इनकम टैक्ट डिपार्टमेंट (Income Tax Department) की ओर से फैंटम फिल्म्स के कई शेयर होल्डर्स के ठिकानों पर पिछले तीन दिनों से छापेमारी की जा रही है। शुक्रवार को चौथे दिन भी यह छापेमारी जारी है। इसी बीच बॉलीवुड फिल्म अदाकारा तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है।
तापसी ने ट्विटर हैंडल से पहली पोस्ट में लिखा कि, 3 दिन की गहन पड़ताल में मुख्य रूप से 3 चीजें निकल कर आईं है। पेरिस के जिस कथित बंगले की चाबी मेरे पास होने की बात कही जा रही है, जिसकी मैं खुद मालिक हूं। वहां में कभी गर्मी की छुट्टियों में नहीं गई हूं।’
पांच करोड़ की रिसिप्ट मिलने के आरोप पर तापसी ने दूसरी पोस्ट में लिखा, ‘पांच करोड़ की कोई रिसिप्ट उनके पास नहीं है और न ही उन्होंने ऐसे कोई पैसे लिए हैं।’
आखिर में उन्होंने तीसरी पोस्ट में कहा कि वे 2013 की किसी भी रेड से जुड़ी नहीं हैं। उन्होंने लिखा, 'वित्त मंत्री के अनुसार 2013 में मेरे यहां छापे पड़े थे। अब ‘सस्ती कॉपी’ नहीं।' यहां तापसी ने कंगना पर कटाक्ष किया है क्योंकि कंगना उन्हें कई बार सस्ती कॉपी कह चुकी हैं।
दोस्त मेथियस ने खेल मंत्री से मांगी मदद
इस पूरे मामले में तापसी पन्नू के फ्रेंड मेथियस बोई (Mathias Boe) ने अभिनेत्री का समर्थन करते हुए खेल मंत्री किरण रिजिजू से सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई है। मेथियस भारतीय बैडमिंटन टीम के कोच हैं और वो अभी स्विस ओपन के लिए स्विट्जरलैंड में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों को कोचिंग दे रहे हैं। मेथियस बोई ने सोशल मीडिया पर खेल मंत्री किरण रिजिजू को टैग करते हुए लिखा, ‘खुद को थोड़ी परेशानी में देख रहा हूं, पहली बार मैं बतौर कोच भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं लेकिन इसी बीच तापसी के घर पर रेड की जा रही है, उनके परिवार को परेशानी में डाला जा रहा है। किरण रिजिजू प्लीज़ कुछ कीजिए।’
मेथियस के ट्विट पर रिजिजू की प्रतिक्रिया
मामले में खेल मंत्री किरण रिजिजू ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि आयकर विभाग कानून के दायरे में रहकर अपना काम कर रहा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि देश का कानून सबसे बड़ा है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए। ये मामला आपके और मेरे कार्यक्षेत्र से बाहर का है। हमें भारतीय खेल के लाभ के लिए अपनी प्रोफेशनल ड्यूटी पर ध्यान देना चाहिए।
Must Read: करीना बनी प्रोड्यूसर, हंसल मेहता के साथ पहली फिल्म पर काम शुरू
पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.