टी 20 वर्ल्ड कप का फाइनल आज: टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का फाइनल आज, न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा फाइनल मैच

आज विश्व को टी —20 क्रिकेट के फॉर्मेट में एक नया ही चैंपियन मिलेगा। आज टी—20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच न्यूजीलैंड बनाम आस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे कामयाब टीम बनकर सामने आई है। पिछले कुछ सालों की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम पांचवां फाइनल मुकाबला खेलेगी

टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का फाइनल आज, न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा फाइनल मैच

नई दिल्ली,एजेंसी।
आज विश्व को टी —20 क्रिकेट (T-20 cricket) के फॉर्मेट में एक नया ही चैंपियन मिलेगा। आज टी—20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच न्यूजीलैंड बनाम आस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। आपको बता दें कि दोनों ही टीमों ने इस फॉर्मेट में कभी खिताब नहीं जीता, ऐसे में इस बार एक नया चैंपियन तय हो गया। न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे कामयाब टीम बनकर सामने आई है। पिछले कुछ सालों की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम पांचवां फाइनल मुकाबला खेलेगी। 2019 में वन डे क्रिकेट वर्ल्ड कप में भी न्यूजीलैंड की टीम ने फाइनल मैच खेला था, लेकिन सुपर ओवर में टाई और कम बाउंड्री के चलते ट्रॉफी नहीं मिल पाई।  सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड टीम के लिए जेम्स नीशम जीत का हीरो बनकर उभरे। जेम्स ने वन डे वर्ल्ड कप का फाइनल भी खेला था। उस समय वे हार से बहुत ज्यादा निराश हो गए। बताया जा रहा है कि उस हार के बाद जेम्स ने ​क्रिकेट से संन्यास लेने की सोच ली थी। लेकिन एक बार फिर वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने के बाद जेम्स और न्यूजीलैंड के पास उस हार को भुलाने का मौका हैं। 

14 मैचों में से 13 में पहली बल्लेबाजी करने वाली की जीत
इस बार टी 20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अगर शारजाह को छोड़ दें तो सुपर 12 में खेले गए 14 मैचों में से 13 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत हुई हैं। केवल एक मैच में दूसरी पारी में खेलने वाली टीम को जीत मिली। ऐसे में आज न्यूजीलैंड बनाम आस्ट्रेलिया मैच का टॉस सबसे महत्वपूर्ण हो गया। हालांकि टॉस जीतने के साथ फाइनल में खेलने का दबाव भी बना रहेगा। वहीं दूसरी ओर दोनों टीमों को देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी बेहद अच्छी है। जबकि न्यूजीलैंड की गेंदबाजी अच्छी बताई जा रही है। अगर हेड टू हेड देखा जाए तो कंगारु टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। इसके साथ ही आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच आस्ट्रेलिया का शत प्रतिशत रिकॉर्ड है। आईसीसी के इस टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों के बीच चार मैच खेले गए है, जिनमें से सभी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है।

Must Read: Australia and England के बीच क्रिकेट की Ashes Series शुरू, मिचेल स्टार्क ने मैच की पहली ही गेंद पर उड़ाया विकेट

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :