राजस्थान @जिला स्तरीय हैंडबॉल टूर्नामेंट: हैंडबॉल प्रतियोगिता में 19 वर्ष आयु वर्ग में राउमावि केशवना, तो 17 वर्ष आयु वर्ग में विवेकानंद मॉडल स्कूल रानीवाड़ा ने जीता विजेता का खिताब
65 वीं जिला स्तरीय हैंडबॉल 17 व 19 वर्ष छात्रा वर्ग की खेल कूद प्रतियोगिता रामावि काम्बा में रविवार को सम्पन्न हुई।इसमें 19 वर्ष में केशवना व 17 वर्ष में रानीवाड़ा ने जिला विजेता का खिताब जीता।
जालोर।
65 वीं जिला स्तरीय हैंडबॉल 17 व 19 वर्ष छात्रा वर्ग की खेल कूद प्रतियोगिता रामावि काम्बा में रविवार को सम्पन्न हुई।इसमें 19 वर्ष में केशवना व 17 वर्ष में रानीवाड़ा ने जिला विजेता का खिताब जीता। समारोही में मुख्य अतिथि आहोर उपखण्ड अधिकारी मासिंगा राम जांगिड़, उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा एवं एडीओ मोहन लाल परिहार , काम्बा सरपंच जडावी देवी व काम्बा पीईईओ लीना वैष्णव उपस्थित थे। अतिथियों ने जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ियों से राज्य स्तर पर भी जालोर जिले का नाम रोशन करने के लिए मेहनत एवं अभ्यास करने का आह्वान किया। निर्णायक मण्डल के मोती सिंह व शारीरिक शिक्षक रूप सिंह राठौड़ नारणावास ने बताया कि रविवार को हुए मुकाबलों में 19 वर्ष छात्रा वर्ग में राउमावि केशवना ने शानदार खेल प्रदर्शन करते 9-7 के अंतर से विवेकानंद मॉडल स्कूल रानीवाड़ा को हराकर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं विवेकानंद रानीवाड़ा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। फाइनल मैच में विवेकानंद मॉडल स्कूल रानीवाड़ा की किरण कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 गोल किए जबकि केशवना की नीतू माली ने 6 गोल किये। किरण कुमारी को 19 वर्ष में श्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। तीसरा स्थान काम्बा की टीम ने प्राप्त किया। इसी प्रकार 17 वर्ष में पहला स्थान विवेकानंद रानीवाड़ा, दूसरा देवकी व तीसरा स्थान भीमराव अम्बेडकर आवासीय विद्यालय की टीम ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले सभी खिलाड़ियों का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया। प्रतियोगिता सम्पन्न करवाने वाले निर्णायक मंडल के मोती सिंह राठौड़ , चन्दन सिंह चम्पावत, रूप सिंह राठौड़ नारणावास, माधु सिंह देवड़ा, उदय सिंह, मनोहर सिंह झाब, हर्ष चम्पावत व संजू बुडानिया आदि का टाइमर वॉच प्रदान कर साफा पहना कर अभिनंदन किया गया। प्रतियोगिता संयोजक मोती सिंह का शारीरिक शिक्षकों की ओर से आभार जताया गया। इस अवसर पर सुरेश चन्द्र , सन्तोष राठौड़, वगत सिंह काम्बा, जबर सिंह , नारायण राम ,महेंद्र लाल, भोपाल सिंह, वीसा राम हनुमान सिंह , विक्रम सिंह, , इंद्रा चौहान, विजय कुमार , सुरेश कुमार दवे, मनोहर सिंह ,महेंद्र सिंह , राजेन्द्र कुमार , वचना राम आदि मौजूद थे।
Must Read: कौन बनेगा करोड़पति—13 में टोक्यो ओलंपिक के मेडलिस्ट बतौर स्पेशल गेस्ट, प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.