पोस्टमार्टम से सुलझेगी गुत्थी: सोनाली की रहस्यमयी मौत! परिवार का आरोप- PA ने किया बलात्कार, गोवा पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस
Sonali Phogat Mysterious Death! भाजपा नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत पुलिस के लिए सिर दर्द बनती जा रही है। सोनाली के परिवार ने गोवा में ही शव का पोस्टमार्टम करवाने की सहमती दे दी है।
गोवा | Sonali Phogat Mysterious Death! भाजपा नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत पुलिस के लिए सिर दर्द बनती जा रही है। जहां एक और उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक होना की बात कही गई वहीं, उनके परिवार ने इसे हत्या करार दिया है। परिवार का आरोप है कि उनके PA ने उनके साथ बलात्कार किया है। ऐसे में पुलिस के लिए ये बड़ी गुत्थी बन गई है। अब गोवा पुलिस ने सोनाली के परिवार की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इससे पहले पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया था। बता दें कि, इस मामले में पुलिस ने सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान को हिरासत में ले रखा है।
पोस्टमार्टम की होगी वीडियोग्राफी
अब गोवा पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि, इस गुत्थी को सुलझाने में मदद मिल सके। सोनाली के परिवार ने गोवा में ही शव का पोस्टमार्टम करवाने की सहमती दे दी है। जिसके अनुसार, पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी और 3 सदस्यीय डाक्टरों का दल सोनाली फोगाट के शव का पोस्टमार्टम करेगा।
गोवा: पंजी में सोनाली फोगट का पार्थिव शरीर GMC बम्बोलिम से दाबोलिम हवाई अड्डे पर ले जाया जा रहा है। बाद में उनके शरीर को दिल्ली के रास्ते हिसार ले जाया जाएगा। pic.twitter.com/2PqSTOribv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2022
हिसार में होगा अंतिम संस्कार
अभी तक की जानकारी के अनुसार सोनाली का परिवार उनके शव का अंतिम संस्कार हिसार में ही करना चाहता है। ऐसे में हिसार के ऋषि नगत स्थिति श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि, सोनाली फोगाट की गोवा में 23 अगस्त को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।
Sonali Phogat's family alleges she was raped by her assistant
— ANI Digital (@ani_digital) August 25, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/DVMXuXI0r4#SonaliPhogat #SonaliPhogatDeath pic.twitter.com/Tdd55QSbnn
परिवार का आरोप- प्रॉपर्टी हड़पने के लिए हत्या
वहीं दूसरी ओर, सोनाली फोगाट के परिवार का आरोप है कि उनके पीए पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर ने सोनाली का मर्डर किया है। गोवा में वे सोनाली के साथ थे और सुधीर ने ही परिवार को फोन कर उसकी मौत की खबर दी थी। उसके बाद उसने फोन तक नहीं उठाया था। परिवार का आरोप है कि, पीए सुधीर सोनाली की प्रॉपर्टी हड़पना चाहता है जिसके तहत उसने उसकी हत्या कर दी है।
Must Read: सोनाली फोगाट को लेकर खुली नई परत, पुलिस ने गिरफ्तार किया ड्रग पेडलर
पढें हरियाणा खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.