Jodhpur पूर्व सांसद की तारीफ पर राजनीति: जोधपुर की राजनीति में एसडीएम का बयान से हलचल, अब पूर्व सांसद जाखड़ ने एसडीएम का किया बचाव

जोधपुर में भोपालगढ़ एसडीएम की ओर से पूर्व सांसद की तारीफ का मामला अब तूल पकड़ने लग गया।  पहले जहां केंद्रीय मंत्री ने एसडीएम को फटकार लगाई तो अब पूर्व सांसद ने एसडीएम के बचाव में बयान जारी किया। पूर्व सांसद ब्रदी राम जाखड़ ने कहा कि अच्छा काम करने पर तारीफ करना कहां बुरा है। 

जोधपुर की राजनीति में एसडीएम का बयान से हलचल, अब पूर्व सांसद जाखड़ ने एसडीएम का किया बचाव

जोधपुर। 
जोधपुर में भोपालगढ़ एसडीएम की ओर से पूर्व सांसद की तारीफ का मामला अब तूल पकड़ने लग गया।
 पहले जहां केंद्रीय मंत्री ने एसडीएम को फटकार लगाई तो अब पूर्व सांसद ने एसडीएम के बचाव में बयान जारी किया। 
पूर्व सांसद ब्रदी राम जाखड़ ने कहा कि अच्छा काम करने पर तारीफ करना कहां बुरा है। 
जाखड़ ने शेखावत पर निशाना लगाते हुए कहा कि आपकी सरकार के समय कमिश्नर राठौड़ ने आपको क्या कुछ नहीं कहा,
 आप उस समय कमिश्नर को तो हटा नहीं पाए। अब एसडीएम को हटाने की बात करते है। 
जाखड़ जयपुर में एक समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भोपालगढ़ एसडीएम हवाई सिंह यादव ने कुछ भी गलत नहीं बोला है।  
भोपालगढ़ के पार्क का शिलान्यास था, इस दौरान गांव वाले सभी शामिल थे। इसमें मुझे भी निमंत्रण दिया गया, तो उस समय मैं गया। 
एसडीएम ने सिर्फ  यही कहा था कि हारे हुए सांसद मौजूद रहते है, लेकिन वर्तमान सांसद जनता के बीच में नजर नहीं आ रहे है। 
इस को लेकर शनिवार को केंद्रीय मंत्री और सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने एसडीएम को फटकार लगाई थी। शेखावत ने कहा कि आप पब्लिक प्रोग्राम में खड़े होकर सांसद को पासिंग मार्क्स दे रहे हो? फिर भी आप नौकरी कर रहे हो? 
आपकी हिम्मत कैसे हुई? सरकारें बदलती रहती हैं। यह सरकार भी साल भर बाद बदल जाएगी। तुम्हें अभी बीस साल नौकरी करनी है।
सांसद पीपी चौधरी ने तो यहां तक कह दिया था कि जूते चाटने का शौक है तो पार्टी ज्वाइन कर लो। 
दरअसल, गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन में एसडीएम यादव ने सार्वजनिक मंच पर पूर्व सांसद की तारीफ की थी। इसके साथ ही मौजूदा पाली सांसद को फील्ड में इनेक्टिव बताया था। इसी बयान पर सियासी बवाल हो गया था। 

Must Read: पंजाब की कांग्रेस सरकार ने सस्ता पेट्रोल—डीजल को लेकर दिया विज्ञापन, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान से तुलना कर राजस्थान में बताया महंगा पेट्रोल

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :