जयपुर राजीविका सरस क्राफ्ट मेला: गुलाबी नगरी के जेकेके में राजीविका की ओर से सरस क्राफ्ट मेला का उद्घाटन कल, 300 महिलाओं के उत्पाद होंगे प्रदर्शित

ग्रामीण विकास विभाग के अधीन राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) जयपुर की ओर से राजीविका सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला 20 से 29 मार्च तक शिल्पग्राम जवाहर कला केंद्र जयपुर में आयोजित किया जाएगा।

गुलाबी नगरी के जेकेके में राजीविका की ओर से सरस क्राफ्ट मेला का उद्घाटन कल, 300 महिलाओं के उत्पाद होंगे प्रदर्शित

जयपुर।
ग्रामीण विकास विभाग के अधीन राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) जयपुर की ओर से राजीविका सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला 20 से 29 मार्च तक शिल्पग्राम जवाहर कला केंद्र जयपुर में आयोजित किया जाएगा।


राजीविका के परियोजना निदेशक हरदीप चौपड़ा ने रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि मेले का विधिवत उद्घाटन ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चन्द मीना द्वारा किया जाएगा। मीणा सोमवार को दोपहर 3 बजे मेले का उद्घाटन करेंगे। 
चौपड़ा ने बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले इस मेले में राजस्थान के अतिरिक्त देश के विभिन्न राज्यों से महिला स्वयं सहायता समूह की लगभग 300 महिलाएं अपने उत्पादों  की प्रदर्शनी व विक्रय  के लिए भाग लेने आई हैं।

Must Read: भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव आज, छोटी काशी के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर में भक्तों का प्रवेश नहीं

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :