जालोर—सिरोही: बीजेपी नेता रविन्द्रसिंह बालावत विमानपतन प्राधिकरण के स्वतंत्र सदस्य नियुक्त
रविन्द्रसिंह बालावत ने छात्रसंघ अध्यक्ष के नाते अपने राजनीतिक कॅरियर की शुरूआत की थी। वह प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की प्रदेश स्तरीय टीम में सदस्य और पाली जिले के प्रभारी हैं। एबीवीपी सदस्य से लेकर प्रदेश कार्यकारिणी तक पहुंचने में बालावत का लम्बा और समर्पित कॅरियर रहा है।
जालोर । जालोर—सिरोही लोकसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध भाजपा नेता रविन्द्रसिंह बालावत को भारतीय विमानपतन प्राधिकरण के स्वतंत्र सदस्य पद पर नियुक्ति दी गई है। जालोर जिले से यह उपलब्धि पाने वाले वह पहले सदस्य हैं। बालावत की नियुक्ति से उनके समर्थकों में हर्ष की लहर है।
रविन्द्रसिंह बालावत ने छात्रसंघ अध्यक्ष के नाते अपने राजनीतिक कॅरियर की शुरूआत की थी। वह प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की प्रदेश स्तरीय टीम में सदस्य और पाली जिले के प्रभारी हैं। एबीवीपी सदस्य से लेकर प्रदेश कार्यकारिणी तक पहुंचने में बालावत का लम्बा और समर्पित कॅरियर रहा है। बालावत छात्र जीवन से ही भाजपा के प्रति समर्पित रहे।
प्रिय बंधु रविन्द्रसिंह बालावत को भारतीय विमानपतन प्राधिकरण का स्वतंत्र सदस्य बनाए जाने का स्वागत करता हूं। जमीन से उठकर आकाश तक की उंचाई छूने वाले ऐसे लोग युवा पीढ़ी के लिए राजनीति में प्रेरणास्रोत हैं।#Jalore #Rajasthan #BJP pic.twitter.com/CAQCjNSde7
— Pradeep Singh (@PBeedawat) January 24, 2022
केन्द्र सरकार ने अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए तीन वर्षों के लिए बालावत को इस पद पर नियुक्ति दी है। बालावत के करीबी और भाजपा नेता दीपसिंह धनानी, विक्रम सिंह करणोत, केएन भाटी, उगमसिंह बालावत समेत उनके प्रशंसकों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है।
पढें जालोर खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.