राजौरी आत्मघाती हमला: आर्मी कैंप पर आत्मघाती हमले की कोशिश, सेना ने मारे 2 आतंकी, तीन भारतीय जवान भी शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी
Rajouri Suicide Attack : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के दरहाल इलाके में रक्षाबंधन के पर्व पर आतंकियों ने बड़ी साजिश को अंजाम देने की कोशिश की है। जिसे भारतीय सुरक्षाबलों ने विफल कर दिया है।
राजौरी | Rajouri Suicide Attack : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के दरहाल इलाके में रक्षाबंधन के पर्व पर आतंकियों ने बड़ी साजिश को अंजाम देने की कोशिश की है। जिसे भारतीय सुरक्षाबलों ने विफल कर दिया है। आज तड़के आतंकियोें के एक संदिग्ध आत्मघाती समूह ने सेना के कैंप में घुसने की कोशिश की। जिसे सर्तक जवानों से भाप लिया और मुठभेड़ में 2 आतंकवादियों को मार गिराया। सेना के इस ऑपरेशन में 3 भारतीय जवान भी शहीद हो गए हैं। की है. पूरे इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है
पांच जवान घायल, चल रहा इलाज
जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने बेस ऑपरेटिंग आर्मी की एक कंपनी पर आत्मघाती हमले की कोशिश की थी। जिसे भारतीय जवानों ने फेल करते हुए 2 आतंकियों को मार दिया। हालांकि, इस मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद हो गए और मीडिया एजेंसी के मुताबिक 5 जवान घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले में घायल सेना के जवानों में एक अधिकारी भी शामिल बताया जा रहा है।?
ये भी पढ़ें:- रक्षाबंधन पर भारी बारिश: राजस्थान में आज कई जिलों में अलर्ट, बांधों के गेट खोलने पड़े
Rajouri: Suicide attack foiled as two terrorists killed, three Army troops killed in action
— ANI Digital (@ani_digital) August 11, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/AGuMJIDaBZ#Rajouri #SuicideAttack #JammuAndKashmir #EncounterInRajouri pic.twitter.com/kbUmi4dUt4
छिप हो सकते हैं और आतंकी
जानकारी में सामने आया है कि, आतंकी हमले के बाद इलाके में सेना ने सर्च ऑपरेशन चला रखा है। बताया जा रहा है कि यहां कुछ और भी आतंकी छुपे हो सकते हैं। ऐसे में सेना चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रही है।
Must Read: शोपियां में नागरिकों पर फायरिंग कर फरार हुए आतंकी, तीन लोगों समेत एक जवान घायल
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.