रोडवेज की ओर से अच्छी खबर: अब सिरोही से जयपुर के लिए चलेगी सुपरफास्ट बस, साढ़े नौ घंटे के बजाय साढ़े सात घंटे में पहुंचेगी
जयपुर के लिए सिरोही से सीधी बस सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे शुरू होगी, भीनमाल के साथ उदयपुर के लिए भी सुबह छह बजे नॉन स्टॉफ बस सेवा शुरू होगी
सिरोही | जयपुर, भीनमाल एवं उदयपुर की तरफ जाने वाले यात्रियों के लिए रोडवेज की ओर से अच्छी खबर आई है। त्योहार की इस वेला में सिरोही रोडवेज भी यात्रियों को सुगम यात्रा करवाएगा। इसके साथ ही जयपुर जैसे बड़े शहर में जाने के लिए समय की भी बचत होगी। दीपावली पर्व एवं यात्रियों की मांग पर सिरोही रोडवेज की ओर से सोमवार को जयपुरए भीनमाल एवं उदयपुर के लिए बस सेवा शुरू की जा रही है। जयपुर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशी की बात यह रहेगी कि रोडवेज बस उन्हें दो घंटे पहले गंतव्य स्थान तक पहुंचाएगी।
सिरोही रोडवेज मुख्य प्रबंधक हेमंत शर्मा ने बताया कि जयपुर के लिए सुपरफास्ट बस सेवा शुरू की जा रही है। यह बस सोमवार से प्रतिदिन सुबह साढ़े पांच बजे सिरोही केन्द्रीय बस स्टैंड से जयपुर के लिए रवाना होगी। जो दोपहर एक बजे जयपुर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि पहले रोडवेज बस में साढ़े नौ घंटे का समय लग जाता था। ऐसे में अब यह बस शुरू होने से अब साढ़े सात घंटे का जयपुर पहुंचने में समय लगेगा। यात्रियों की मांग पर रोडवेज ने सुपरफास्ट बस सेवा शुरू करने का फैसला किया है। यह बस सिरोही से रवाना होकर शिवगंजए सुमेरपुरए सांडेरावए पालीए ब्यावरए अजमेरए किशनगढ़ स्टोप लेते हुए सीधे जयपुर पहुंचेगी।
भीनमाल के लिए दो व उदयपुर के लिए नॉन स्टोप बस शुरू होगी
कोरोना काल में रोडवेज ने कई रूटों पर बसों को बंद किया थाए ले किन अब यात्रियों की मांग पर एक बार पुन अलग.अलग रूटों पर बस सेवा शुरू कर रहा है। मुख्य प्रबंधक ने बताया कि सोमवार से भीनमाल के लिए दो बस शुरू की जाएगी। यह बस सुबह सात बजे शुरू होगी। एक बस भीनमाल से शुरू होगी। वहीं उदयपुर जाने वाले यात्रियों के लिए भी अच्छी बात यह है कि सिरोही केन्द्रीय बस स्टैंड से सुबह छह बजे नॉन स्टोप बस शुरू होगी। इसके बाद एक बार पुन दोपहर बारह बजे शुरू होगी।
आबूरोड आगार भी उदयपुर व अम्बाजी के लिए चलाएगा रोडवेज बस
सिरोही रोडवेज के साथ आबूरोड आगार की ओर से भी उदयपुर व अम्बाजी के लिए बस सेवा शुरू होगी। आबूरोड आगार मुख्य प्रबंधक ने बताया कि 1 नवंबर से आबूरोड बस स्टैंड से सुबह सवा आठ बजे बस रवाना होगी जो तलेटीए सरूपगंजए सिरोहीरोडए देवलाए गोगुंदा से उदयपुर पहुंचेगी। वहीं अम्बाजी के लिए भी बस चलेगी। जो आबूरोड से रवाना होकर सियावाए सुरपगलाए छापरीए अंबाजी पहुंचेगी। यात्रियों को यदि इन रूटों पर जाने के लिए बुकिंग करनी है तो राजस्थान रोडवेज की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है। ऑनलाइन बुकिंग पर पांच प्रतिशत कैश बेक दिया जाएगा। यदि ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था नहीं है तो रोडवेज के बुकिंग काउंटर से अथवा परिचालक से टिकट ले सकते है।
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.