Rajasthan आरटीओ की बाल वाहिनियों पर नजर: राजस्थान में 3 दिन में 297 बाल वाहिनियां सीज, परिवहन विभाग ने 1410 के खिलाफ बनाया चालान
परिवहन नियमों के विरूद्ध प्रदेश में संचालित बाल वाहिनियों के खिलाफ परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग अब सख्त कार्रवाई कर रहा है। सघन जांच अभियान चलाकर विभाग के प्रादेशिक, जिला परिवहन अधिकारी और निरीक्षक बाल वाहिनियां की जांच कर रहे हैं।
जयपुर।
परिवहन नियमों के विरूद्ध प्रदेश में संचालित बाल वाहिनियों के खिलाफ परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग अब सख्त कार्रवाई कर रहा है।
सघन जांच अभियान चलाकर विभाग के प्रादेशिक, जिला परिवहन अधिकारी और निरीक्षक बाल वाहिनियां की जांच कर रहे हैं।
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा आयुक्त महेंद्र सोनी ने बताया विभाग द्वारा पिछले 03 दिनों में 5276 बाल वाहिनियां की जांच की गई।
इसमें 1410 के चालान बनाए गए, जबकि 297 को सीज तक कर दिया गया है। स्कूली बच्चों को नियम विरूद्ध परिवहन करने वाले वाहनों और संचालकों पर कड़ी कार्रवाई हो रही है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि शनिवार से अभियान चलाया गया। पहले ही दिन 2576 बाल वाहिनियां को चैक कर नियमों के उल्लघंन पाये जाने पर 606 के चालान बनाए गए।
इसके साथ ही 149 को सीज भी किया गया। वहीं, दूसरे दिन रविवार स्कूलों में अवकाश होने पर परिवहन निरीक्षकों द्वारा स्कूलों में ही पहुंचकर 369 वाहिनियों की जांच कर 97 के चालान बनाए गए।
आरटीओ, डीटीओ को सघन जांच के निर्देश
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग आयुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसमें चाहे लोक परिवहन बसें हो या फिर बाल वाहिनियां और अन्य परिवहन संसाधन, नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सभी प्रादेशिक परिवहन अधिकारियों, (आरटीओ) और जिला परिवहन अधिकारियों (डीटीओ) को जांच अभियान निरंतर चलाने के निर्देश दिए हैं।
सोनी ने बाल वाहिनियों में स्पीड गवर्नर, फिटनेस, बीमा, परमिट, प्रदूषण प्रमाण पत्र, चालक के पास वैध ड्राइविंग लाईसेंस सहित अन्य नियमों की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
Must Read: बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनिवाल पहुंचीं भीनमाल, दुष्कर्म पीड़िताओं से की बात
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.