India PM मोदी का अमेरिकी दौरा : वॉशिंगटन में 24 सितंबर को होगा क्वाड शिखर सम्मेलन, प्रधानमंत्री मोदी भी होंगे शामिल
भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया देश के समूह चतुर्भुज सुरक्षा वार्ता क्वाड सम्मेलन 24 सितंबर को होगा। इस बार क्वाड सम्मेलन की मेजबानी अमेरिका कर रहा है और सम्मेलन वॉशिंगटन में आयोजित किया जाएगा। इन पर्सन समिट में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन....
नई दिल्ली,एजेंसी।
भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया देश के समूह चतुर्भुज सुरक्षा वार्ता(Quadrilateral Security Dialogue) सम्मेलन 24 सितंबर को होगा। इस बार क्वाड सम्मेलन की मेजबानी अमेरिका (America)कर रहा है और सम्मेलन वॉशिंगटन में आयोजित किया जाएगा। इन पर्सन समिट में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi), अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन और जापानी प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा शामिल होंगे। क्वाड सम्मेलन में इस बार हिन्द प्रशांत महासागर क्षेत्र, साइबर स्पेस और उभरती तकनीकों के साथ कोविड—19 जैसे विषयों पर चर्चा होगी। इस सम्मेलन की महत्वपूर्ण बात यह है कि पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से पीएम मोदी की आमने-सामने मुलाकात होगी। कोविड काल में पीएम मोदी का यह दूसरा विदेश दौरा है। इसके पहले वो बांग्लादेश गए थे। 25 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री मोदी का भाषण भी हो सकता है। अमेरिकी व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जेन साकी ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि क्वाड लीडर्स समिट आयोजित की जाएगी। इसमें राष्ट्रपति जो बाइडेन इस पहले क्वाड सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। यह सम्मेलन 24 सितंबर को होगा। समिट में 12 मार्च को हुई क्वाड की वर्चुअल बैठक तय किए गए एजेंडों की तरक्की पर बात की जाएगी। यू तो क्वाड ग्रुप का गठन 2007 में हुआ था, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब चारों देश एक साथ इन पर्सन बैठक करने जा रहे हैं।
क्या है क्वाड?
Quadrilateral Security Dialogue (QUAD) में भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका चार देशों का एक सामूहिक मंच तैयार किया गया। यहां क्वाड के मंच से चारों देश एक रणनीतिक मंच पर चर्चा करते है। इसका उद्देश्य इंडो-पैसिफिक(Indo-Pacific) क्षेत्र में शांति स्थापित करना है। गौरतलब है कि क्वाड समिट के तहत पहली बार ये चारों नेता मिलेंगे। इससे पहले मार्च में वर्चुअली तौर पर क्वाड देशों की मीटिंग हुई थी इसमें जो बाइडेन, पीएम मोदी, ऑस्ट्रेलिया और जापान के पीएम शामिल हुए थे
Must Read: डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म स्ट्राइप ने कर्मचारियों की छंटनी की
पढें विश्व खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.