सिरोही में 7 करोड़ से बनेगी 11 किमी सड़क: राजस्थान के 158 निकायों में पीडब्ल्यूडी 180 करोड़ की लागत से बनाएगा 270 किलोमीटर की सड़कें, प्रदेश में बेहतर सड़क नेटवर्क विकसित करना हमारी प्राथमिकता:— दिया कुमारी
सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा प्रदेश में 270 किलोमीटर की सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए पीडल्यूडी ने प्रदेश के 158 निकायों में 728 कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है।
जयपुर, 20 नवम्बर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार ने बजट घोषणा 2024—25 की क्रियान्विति में प्रदेश के 158 नगरीय निकायों में सड़कों के नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में पहल शुरू कर दी।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सड़क नेटवर्क मजबूत करने के लिए 180 करोड़ रूपए की स्वीकृति जारी की है।
उन्होंने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा प्रदेश में 270 किलोमीटर की सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा।
इसके लिए पीडल्यूडी ने प्रदेश के 158 निकायों में 728 कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, जिला सड़क और ग्रामीण सड़कों के साथ शहरी निकायों में सड़क नेटवर्क को मजबूत किया जाएगा।
इससे प्रदेश के दूर दराज के गांवों से कनेक्टिविटी बढेगी। सरकार ने बजट घोषणा के साथ 295 नगरीय निकायों में 317 करोड रूपए की लागत से बनाने की घोषणा की थी।
जानकारी के मुताबिक अजमेर में 5 करोड़ से 9 किलोमीटर, केकड़ी में 1.80 करोड से 2.8 किमी, सिरोही में 7 करोड़ से 11 किमी, ब्यावर में 4 करोड से 4.9 किमी, पाली में 13.40 करोड से 24 किमी, भीलवाडा में 5.80 करोड से 7.4 किमी, शाहपुरा में 3 करोड से 3.8 किमी, डीडवाना- कुचामन में 8 करोड से 18.6 किमी, करौली में 5.40 करोड़ से 6.8 किमी सड़क के कार्य किए जाएंगे।
इसके साथ ही बीकानेर, हनुमानगढ, अनूपगढ, श्रीगंगानगर, चूरू, दूदू, कोटपुतली, खैरथल, सीकर , फलोदी, बाडमेर, बूंदी, बारां, झालावाड, सवाई माधोपुर, उदयपुर, चित्तौडगढ, राजसमंद, बांसवाडा, प्रतापगढ जिलों के लिए भी सड़कों के कार्य स्वीकृत किए गए।
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.