कबाड़ी के गोदाम में हेलिकॉप्टर: पंजाब के कबाड़ी ने भारतीय सेना के खराब हो चुके हेलिकॉप्टर खरीदे , देखने पहुंचे लोग

पंजाब के मानसा जिले में एक कबाड़ का काम करने वाले व्यक्ति ने भारतीय सेना के खराब हो चुके हेलिकॉप्टरों को खरीद लिया है। कबाड़ी ने भारतीय सेना के खराब हेलिकॉप्टरों के लिए बोली लगाई और 6 हेलिकॉप्टर खरीदे लिए है।

पंजाब के कबाड़ी ने भारतीय सेना के खराब हो चुके हेलिकॉप्टर खरीदे , देखने पहुंचे लोग

नई दिल्ली, एजेंसी। 
पंजाब के मानसा जिले (Mansa district of Punjab) में एक कबाड़ का काम करने वाले व्यक्ति ने भारतीय सेना के खराब हो चुके हेलिकॉप्टरों ( Kabadi bought helicopters) को खरीद लिया है। कबाड़ी ने भारतीय सेना के खराब हेलिकॉप्टरों के लिए बोली लगाई और हेलिकॉप्टर खरीदे लिए है। इनमें से 3 बिक गए हैं। इन हेलिकॉप्टर्स में से प्रत्येक का वजह 10 टन है। इन्हें देखने वालों की लाइन लगी हुई है। जानकारी के मुताबिक पंजाब में मानसा के एक कबाड़ी ने भारतीय सेना से 6 कंडम हेलिकॉप्टर खरीदे हैं जिन्हें देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। हेलिकॉप्टर का भार 10 टन बताया जा रहा है। ये हेलिकॉप्टर बोली के माध्यम से खरीदे गए हैं। इन हेलिकॉप्टरों में से एक मुंबई की पार्टी ने ले लिया जबकि दो लुधियाना के होटल मालिक ने खरीद लिए। बाकी हेलिकॉप्टर मानसा में खड़े हैं जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। पंजाब में कबाड़ का सामान रखने में मिट्ठू कबाड़मिंया जाना-माना नाम है। भारतीय वायु सेना से कबाड़ में से हेलिकॉप्टर खरीद कर जब मानसा का कबाड़ी तीन हेलिकॉप्टर लेकर मानसा पहुंचा तो उनको देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। सारा शहर हेलिकॉप्टर के अंदर और बाहर खड़े होकर फोटो खिंचवाने लगा । लोगों के चेहरों पर खुशी देख कबाड़ी के चेहरे पर भी खुशी साफ तौर पर झलक रही थी। शहर में एक तरफ तो हेलिकॉप्टर मनोरंजन का साधन बन रहे हैं तो दूसरा इस कबाड़ी परिवार के लिए यह लाभ का सौदा भी बन रहा है क्योंकि होटलों में और टूरिस्ट प्लेसेस पर इन हेलिकॉप्टर को खड़ा कर लोगों को वहां पर आने के लिए मजबूर कर रहे हैं। 

Must Read: आज़ाद समाज पार्टी के प्रवक्ता सूरज कुमार बौद्ध ने सिंघू बॉर्डर पर हुई दलित की हत्या पर जताई नाराजगी, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त तक पहुंचा मामला

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :