Sirohi @ जल्द मिलेगी हवाई सेवाएं: Jalore—Sirohi सांसद लुंबाराम चौधरी के प्रयास रंग लाए, सिरोही में फ्लाइंग क्लब और आबू रोड में हवाई सेवा शुरू करने के लिए टीम ने किया सर्वे

जालौर—सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी के प्रयासों से सिरोही वासियों को जल्द ही हवाई सेवा की सुविधाएं मिल पाएगी। शनिवार को सांसद लुंबाराम चौधरी के नेतृत्व में दो पायलटों ने सिरोही फ्लाइंग क्लब और आबू रोड पैसेंजर फ्लाइंग चालू करने के लिए हवाई पट्टी का सर्वे निरीक्षण किया।

Jalore—Sirohi सांसद लुंबाराम चौधरी के प्रयास रंग लाए, सिरोही में फ्लाइंग क्लब और आबू रोड में हवाई सेवा शुरू करने के लिए टीम ने किया सर्वे

जयपुर/ सिरोही। जालौर—सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी के प्रयासों से सिरोही वासियों को जल्द ही हवाई सेवा की सुविधाएं मिल पाएगी।

शनिवार को सांसद लुंबाराम चौधरी के नेतृत्व में दो पायलटों ने सिरोही फ्लाइंग क्लब और आबू रोड पैसेंजर फ्लाइंग चालू करने के लिए हवाई पट्टी का सर्वे निरीक्षण किया।

स्पेशल एयरक्राफ्ट से सिरोही पहुंचे पायलटों ने हवाई पट्टी की तकनीकी जांच की और टेक आफ, लैंडिंग के साथ एयर ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।


सांसद लुंबाराम चौधरी ने बताया कि सिरोही में फ्लाइंग क्लब के साथ आबू रोड में उडान योजना के तहत हवाई पट्टी से वायु सेवा शुरू करने के लिए प्रयास किए जा रहे है। इसके लिए कंपनी का चयन कर लिया गया है।

हवाई अड्डे पर तकनीकी कार्यों के साथ पर्यवेक्षण के लिए एयरपोर्ट निदेशालय की ओर से नियुक्तियां की जाएगी।  अब जल्द ही सिरोही के साथ आबू रोड हवाई पट्टी पर एयरो प्लेन के द्वारा परीक्षण किया जाएगा। वहीं हवाई अड्डे की तकनीकी जांच एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया की टीम द्वारा किया जाएगा।

गौरतलब है कि सिरोही सांसद द्वारा पिछले दिनों नई दिल्ली में विमानन मंत्री के नायडू से ​मुलाकात कर​ सिरोही तथा आबू रोड से वायुयान सेवा शुरू करने की मांग की थी। आज निरीक्षण के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी, आबू रोड पालिका अध्यक्ष मगदान चारण के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।  

Must Read: विधानसभा में सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री जूली ने किया आश्वस्त किसानों से बीमा राशि की कटौती के अनुसार लाभ देय

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :