पंजाब 4 विकेट पर 195 रन: आईपीएल के 11वें मैच में पंजाब ने दिल्ली को दिया 196 रन का टारगेट
आईपएल 2021 का 11वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PUNJAB) के बीच मुंबई में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 4 विकेट पर 195 रन बनाए। 15 ओवर तक 1 विकेट पर 140 रन बनाने वाली पंजाब टीम आखिरी 5 ओवर में 55 रन बनाए और 3 विकेट भी गंवाए।
मुंबई।
आईपएल 2021 का 11वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PUNJAB) के बीच मुंबई में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 4 विकेट पर 195 रन बनाए। 15 ओवर तक 1 विकेट पर 140 रन बनाने वाली पंजाब टीम आखिरी 5 ओवर में 55 रन बनाए और 3 विकेट भी गंवाए। पंजाब की ओर से बर्थडे ब्वॉय लोकेश राहुल ने 51 बॉल पर 61 रन और मयंक अग्रवाल ने 36 बॉल पर 69 रन की पारी खेली। दीपक हूडा 13 बॉल पर 22 रन और शाहरुख खान 5 बॉल पर 15 रन बनाकर नॉटआउट रहे। पंजाब को पहला झटका मयंक अग्रवाल के रूप में लगा। आउट होने से पहले मयंक ने IPL में 8वीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने सिर्फ 25 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। IPL में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज लुकमान मेरिवाला ने मयंक को शिखर धवन के हाथों कैच कराया। इसके बाद 141 रन के स्कोर पर पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल भी आउट हो गए। आज उनका आज 29वां बर्थडे भी है। राहुल ने IPL में 23वीं फिफ्टी लगाई। वे 61 रन बनाकर आउट हुए। राहुल को कगिसो रबाडा ने मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच कराया। इसके बाद क्रिस वोक्स ने 17वें ओवर में गेल को पवेलियन भेजा। गेल 9 बॉल पर 11 रन ही बना सके। निकोलस पूरन 9 रन बनाकर आउट हुए। पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया। उन्होंने मुरुगन अश्विन को बाहर कर जलज सक्सेना को मौका दिया। जलज का पंजाब के लिए यह डेब्यू मैच है। दिल्ली की टीम में दो बदलाव हुए हैं। अजिंक्य रहाणे और टॉम करन को बाहर किया गया। उनकी जगह स्टीव स्मिथ और लुकमान मेरीवाला को मौका मिला। स्मिथ का भी दिल्ली के लिए यह डेब्यू मैच है।
Must Read: यूएस ओपन में नहीं खेलेंगे नोवाक जोकोविच
पढें खेल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.