पीएम मोदी ने बिरला की तारीफ की: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद को बताया देश के 140 करोड़ नागरिकों की आकांक्षा का केंद्र, बोले संसद सिर्फ दीवारें नहीं

संसद में 18वीं लोकसभा स्पीकर के पद पर बुधवार को ध्वनिमत से राजस्थान के कोटा सांसद ओम बिरला का नाम पारित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला को लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद को बताया देश के 140 करोड़ नागरिकों की आकांक्षा का केंद्र, बोले संसद सिर्फ दीवारें नहीं

जयपुर 26 जून। 
संसद में 18वीं लोकसभा स्पीकर के पद पर बुधवार को ध्वनिमत से राजस्थान के कोटा सांसद ओम बिरला का नाम पारित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला को लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।

मोदी ने कहा कि ओम बिरला ने पिछले पांच सालों में सदन की कार्यवाही को बेहतर तरीके से चलाया और इस अनुभव का लाभ इस बार भी सदन के सदस्यों को मिलेगा। ओम बिरला के विनम्र, नम्र व्यक्तित्व और उनकी विजयी मुस्कान से उन्हें इस बार भी सदन का संचालन करने में मदद मिलेगी।


पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि लोकसभा के लगातार दूसरी बार चुने गए अध्यक्ष नई सफलता हासिल करेंगे।  इन से पहले बलराम जाखड़ लगातार पांच साल तक लोकसभा अध्यक्ष रहने के बाद फिर से इसी पद पर आसीन हुए। ओम बिरला ने लोकसभा चुनावों में जीत दर्ज कराने के बाद फिर से अध्यक्ष बनकर इतिहास रचा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17वीं लोकसभा के दौरान किए गए कार्यों को याद करते हुए बताया कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम, जम्मू कश्मीर पुनर्गठन, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, सामाजिक सुरक्षा संहिता, व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक, ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के अधिकार संरक्षण विधेयक, उपभोक्ता संरक्षण विधेयक, प्रत्यक्ष कर जैसे ऐतिहासिक अधिनियमों को ओम बिरला की अध्यक्षता में ही पारित किया गया है।

इतना ही नहीं, जी—20 देशों के विधायी निकायों के अध्यक्षों के सम्मेलन का भी सफल आयोजन ओम बिरला के नेतृत्व में ही हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संसद भवन सिर्फ दीवारों का जमावड़ा नहीं है, ​बल्कि देश के 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षा का केंद्र है।

सदन की जवाबदेही, आचरण और कार्यप्रणाली हमारे देश की नींव को मजबूत करती है। 17वीं लोकसभा में अध्यक्ष द्वारा बनाए गए संतुलन और उनके कठोर निर्णयों की पीएम मोदी ने सराहना की।

Must Read: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राठौड ने मंडल स्तर पर जाकर जनसंघ के समय से जुडे़ 90 वर्षीय कार्यकर्ता श्रीराम खंडेलवाल को ग्रहण करवाई पार्टी की सदस्यता

पढें विश्व खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :